मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : बिग बैश में मंधाना

क्लीन बोल्ड : बिग बैश में मंधाना

अमिताभ श्रीवास्तव

एकबार फिर अपने खेल की खूबसूरती बिखेरने को तैयार हैं स्मृति मंधाना। जी हां, टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से महिला बिग बैश लीग में शिरकत करने का फैसला लिया है। इस बार वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए जलवा बिखेरेंगी। इससे पहले वह प्रतिष्ठित लीग में होबार्ट हरिकेंस, ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए शिरकत कर चुकी हैं। स्ट्राइकर्स की टीम पिछले २ सीजन २०२२ और २०२३ की विजेता है। ऐसे में मंधाना के ऊपर एक बार फिर से अपनी टीम को चैंपियन बनाने का दबाव रहेगा। २८ वर्षीय महिला खिलाड़ी इस दबाव को झेलने में माहिर भी हैं। स्मृति मंधाना पिछले २ सीजन से बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं ले रही थीं, लेकिन आगामी सीजन में खेलने का उन्होंने फिर से पैâसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने अबतक कुल ३८ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से २४.५० की औसत से ७८४ रन निकले हैं। यहां उनका १३०.०१ का स्ट्राइक रेट है। मंधाना का टूर्नामेंट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन ६४ गेंदों में नाबाद ११४ रनों का है। यह बेहतरीन पारी उन्होंने २०२१ में मैके के हैरप पार्क में रेनेगेड्स के खिलाफ खेली थी।
अनकैप्ड टीम
इसे कहते हैं पूरी टीम बदल देना। किसी भी टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर लिया जाए जो डेब्यू करेंगे तो समझ में आता है कि यह कितना बड़ा बदलाव है। ११ में से पांच एकदम नए खिलाड़ी वाकई कोई नई इबारत लिखने को तैयार हैं। ये सब हुआ है इंग्लैंड की टीम में। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली आगामी सफेद गेंद शृंखला के लिए दो टीमों की घोषणा की है। इंग्लैंड ३ मैचों की टी२०ई शृंखला और पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने जा रहा है। इंग्लैंड बोर्ड द्वारा घोषित टीम के अनुसार, टी२० सेट-अप में ५ अनवैâप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। १५ सदस्यीय टीम में अनवैâप्ड खिलाड़ी हैं, एसेक्स के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स, वारविकशायर की जोड़ी जैकब बेथेल और डैन मूसली, लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज जोश हल और हैम्पशायर के तेज गेंदबाज जॉन टर्नर। वनडे सेट-अप में गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, जेमी स्मिथ और जोश हल को टीम में शामिल किया गया है।
टेस्ट के लिए घरेलू रास्ता
टेस्ट के लिए कौनसा रास्ता अपनाया जाए? एकमात्र रास्ता है घरेलू रास्ता। जी हां, यदि टेस्ट मैच खेलने का ड्रीम है तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा अन्यथा बड़ा कठिन है टेस्ट ड्रीम पूरी होना। यह सूर्यकुमार यादव भी जानते हैं और यही वजह है कि वो अब अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए घरेलू क्रिकेट में समय देंगे। सब जानते हैं कि सूर्या की एक ख्वाहिश अधूरी है। वैसे तो हरेक खिलाड़ी की यह इच्छा रहती है कि एकबार टेस्ट खेलने को मिल जाए। सूर्या की भी यही इच्छा है। सूर्या के लिए यह थोड़ा कठिन होगा, मगर घरेलू क्रिकेट में उन्होेंने यदि अपने जलवे दिखा दिए तो टेस्ट के दरवाजे उनके लिए खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह भी देश की टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं और वे टेस्ट टीम में आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसके अलावा सूर्या ने कहा कि टेस्ट टीम में आना उनके हाथ में नहीं है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट खेलना उनके हाथ में है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार