मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : अब टॉस फिक्सिंग का भूत

क्लीन बोल्ड : अब टॉस फिक्सिंग का भूत

अमिताभ श्रीवास्तव

ऐसा अक्सर होता है कि टॉस फिक्सिंग का शक गहरा जाता है। आईपीएल में भी जब यह देखा गया तो एक बार फिर टॉस फिक्सिंग का भूत उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, फाफ डु प्लेसिस ने मुंबई इंडियंस और
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच हुए मैच की टॉस को लेकर फिर से चर्चा छेड़ दी है। वानखेड़े स्टेडियम में पिछले हफ्ते हुए मैच के दौरान टॉस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्के को अपने सिर के ऊपर से उछाला और वह टॉस में मौजूद सभी लोगों के पीछे जाकर गिरा। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को सिक्का उठाने के लिए वापस मुड़ना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई पैंâस ने मैच रेफरी पर टॉस फिक्सिंग का आरोप लगाया। इस बीच आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के टॉस के दौरान अपने हावभाव से इस मामले पर फिर से बहस छेड़ दी। इस मैच में टॉस से कुछ सेकंड पहले डु प्लेसिस और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस बातचीत कर रहे थे। जहां डु प्लेसिस को एसआरएच के कप्तान को बताते हुए देखा गया कि मुंबई में टॉस के वक्त क्या हुआ था। उन्होंने साफ इशारा किया कि मैच रेफरी ने सिक्का उल्टा उठाया था। कमिंस डु प्लेसिस की बात सुनकर थोड़े अचंभित दिखे।
चमत्कार कर दो प्रभु
आरसीबी की टीम और उसके फैंस अब केवल चमत्कार के ही भरोसे हैं। क्योंकि आईपीएल से लगभग उनकी निकासी तय है। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में अपने निराशाजनक पिछले रिकॉर्ड को बदलने पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की कहानी नहीं बदली। टूर्नामेंट में ७ मैच खेलने के बाद यह टीम अब तक ६ मैच हार चुकी है और अब उसके आगे जाने का रास्ता मुश्किल हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के विशाल स्कोर २८७ का पीछा करते हुए हार बैठी आरसीबी के अगले मैच करो या मरो वाले हो गए हैं। अगर आरसीबी की टीम को आईपीएल के अगले दौर में जाना है तो अगले सारे मुकाबलें में जीत दर्ज करनी होगी। यह काम किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई तो चमत्कार ही होगा। उसके पैंâस कह रहे हैं कि अब चमत्कार कर दो प्रभु।
धोनी की सत्ता संभालेंगे रोहित
तो क्या यह तय हो गया कि महेंद्र सिंह धोनी की सत्ता अब रोहित शर्मा संभालेंगे? मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे रोहित शर्मा अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई के कप्तान बनाए जा सकते हैं यह सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। दरअसल, अगले सीजन में धोनी नहीं होंगे और चेन्नई को कोई मजबूत कप्तान भी चाहिए। धोनी इसबार कप्तानी नहीं कर रहे हैं मगर वो टीम में हैं और ऋतुराज गायकवाड़ को सहयोग कर रहे हैं। चेन्नई कप्तान के मामले में धोनी के अलावा कोई खिलाड़ी ढूंढ़ नहीं पाया है। ऐसे में जब मुंबई से रोहित को कप्तानी पद से हटा दिया गया तो रोहित के लिए यह एक प्रतिष्ठा खत्म होजाने जैसी घटना रही। उनके पैंâस भी नहीं चाहते कि रोहित मुंबई में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेले। ऐसे में चेन्नई अगली बार रोहित को कप्तान बनाकर उन्हें अपनी जर्सी भेंट करने पर विचार करने लगा है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार