अमिताभ श्रीवास्तव
पहलवान बजरंग पुनिया अब डोप चक्र के फेरे में फंस गए हैं। दरअसल, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा उन्हें निलंबन कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि कभी भी डोपिंग परीक्षण के लिए नाडा के अधिकारियों को अपने नमूने देने से इंकार नहीं किया। बजरंग ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, `मैं इस खबर पर स्पष्टीकरण देना चाहता हूं कि मुझसे डोप टेस्ट कराने के लिए कहा जा रहा है! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को अपना सैंपल देने से इंकार नहीं किया। मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे पहले मुझे जवाब दें कि उन्होंने जो किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कार्रवाई की। मेरा नमूना ले लो और फिर मेरा डोप परीक्षण करो। मेरे वकील विदुष सिंघानिया इस पत्र का समय पर जवाब देंगे।’ नाडा ने पहलवान को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। यह एक ऐसा कदम है जो संभावित रूप से पेरिस ओलिंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उसकी बोली को खतरे में डाल सकता है, जो इस साल के अंत में होने वाला है।
आपस में ही भिड़ रहे ग्रीन टीम के खिलाड़ी
किसी भी टीम की हार तब सुनिश्चित हो जाती है, जब उसके खिलाड़ियों में आपस में ही लड़ाई हो। एकजुटता का अभाव और मनमुटाव टीम की पराजय के लिए काफी है। अब ये समझ लीजिए कि विश्वकप शुरू होने से पहले ही ग्रीन टीम यानी पाकिस्तानी टीम में रेड जंग यानी खतरनाक जंग शुरू हो गर्इं है। इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला, जब एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के कप्तान बाबर आजम सहित अन्य खिलाड़ी मैदान में खड़े हैं। इस बीच बाबर और इमाद के बीच किसी बात पर बहस शुरू हो जाती है। बहस इतनी तगड़ी थी कि इमाद बात करते हुए काफी आक्रामक हो गए। हालांकि, वह कुछ गलत कदम उठाते उससे पूर्व टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को उनका हाथ पकड़कर कुछ समझाते हुए देखा गया। पाकिस्तानी टीम आयरलैंड दौरे पर है। यह जान लीजिए कि इस वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ी खेमों में बंटे हैं। बाबर को कोई पसंद नहीं करता, जबकि शाहीन आफरीदी को कप्तानी से हटाना उनमें तथा उनके गुट के खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा है। इधर इमाद जैसे भी बाबर को पसंद नहीं करते। कुल मिलाकर ग्रीन टीम के हाल बेहाल हैं।
कमिंस की कटी उंगली
उंगली कटी हुई है, मगर गजब की गेंदबाजी करता है वो। अपने इसी करिश्मे से तो विश्वकप भी जितवाया और अब आईपीएल में धूम मचा रहा है। ये बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की। मुंबई की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस के साथ बातचीत करते देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वैâसे कमिंस ने अपनी कटी हुई बीच की उंगली दोनों को दिखाई और दोनों भौचक्के रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कमिंस को हार्दिक और सूर्या को अपने दाहिने हाथ की बीच की उंगली दिखाते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज कमिंस ने २०११ में खुलासा किया था कि जब वे तीन या चार साल के थे, तब उन्होंने अपनी मध्यमा उंगली का ऊपरी हिस्सा खो दिया था। एक दरवाजा में दबकर मेरी उंगली का लगभग एक सेंटीमीटर ऊपरी हिस्सा कट गया था। हालांकि, इससे मेरी दिनचर्या पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि वह उंगली मेरी तर्जनी उंगली के बराबर थी। इस बात का अफसोस अब तक मेरी बहन को है, जिसकी वहज से मेरी उंगली कट गई थी।