मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : रणजी से रण जीत

क्लीन बोल्ड : रणजी से रण जीत

अमिताभ श्रीवास्तव

तो अब यह लगभग तय हो गया कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी कर क्रिकेट रण जीतने की तैयारी में हैं। टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के दौर से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। वह इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ३ मैचों की शृंखला में किसी एक टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। समझा जाता है कि शमी ११ अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और १८ अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते हैं। इन दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का समय है। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह दोनों मैचों का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट शृंखला १९ अक्टूबर से बंगलुरु में शुरू होगी, उसके बाद पुणे (२४ अक्टूबर) और मुंबई (१ नवंबर) में टेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाने से पहले शमी के इनमें से एक मैच खेलने की उम्मीद है। ३४ साल के शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल १९ नवंबर को अमदाबाद में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं।
मार्केटा हुईं बाहर
टेनिस में महिला वर्ग के टूर्नामेंट में अब यह पता नहीं रहता कि कौन जीतेगा। किसी भी नई खिलाड़ी को विजेता बनते देखा जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में यही हाल देखने में आया है। चारों ग्रैंड स्लैम में चार नई-नई विजेता और कोई ऐसी नहीं जो अपना खिताब बचा सके। अब देखिए न, २०२३ की विंबलडन चैंपियन मार्वेâटा वोंड्रोसोवा इस वर्ष पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थीं। और तो और २६ अगस्त से शुरू होनेवाले यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट से चोट के कारण हट भी गई हैं। विश्व रैंकिंग में ४७वें नंबर की खिलाड़ी ने यह जानकारी दी है। ब्रिटेन की वैâम नोरी भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। यानी चोट और अनफिट होना महिला टेनिस चैंपियंस के लिए अब आम बात हो गर्इं है। मार्वेâटा वोंड्रोसोवा तो ऐसी खिलाड़ी रहीं जो १९९४ के बाद विंबलडन टेनिस के शुरुआती दौर में हार का सामना करनेवाली पहली मौजूदा महिला चैंपियन बन गई थीं। अब अमेरिकी ओपन से भी चोट के चलते बाहर हो गईं।
वादियों पर भाला
स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में हैं नीरज चोपड़ा। मगर यहां वे इन वादियों का लुत्फ लेने नहीं पहुंचे हैं, बल्कि अपना पसीना बहा रहे हैं। भाला फेंकने की ट्रेनिंग ले रहे नीरज यहीं से अगले टूर्नामेंट में जल्द दिखने वाले हैं। जी हां, पेरिस ओलिंपिक्स में रजत पदक जीतने वाले नीरज फिलहाल स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं। लुसाने डायमंड लीग के बाद वह १३-१४ सितंबर को ब्रुसेल्स में होनेवाले डायमंड लीग में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद उनकी कोहनी की मांसपेशियों की सर्जरी कराने की संभावना है। इसी टूर्नामेंट में संभावना इसकी भी है कि उन्हें एक बार फिर पाकिस्तान के अरशद नदीम से चुनौती मिले। अपनी मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे नीरज क्या नदीम को हरा पाएंगे? क्या ९० मीटर भाला फेंक कर अपने रिकार्ड को सुधार पाएंगे? कई सवालों का जवाब २२ अगस्त के दिन मिल जानेवाला है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार