अमिताभ श्रीवास्तव
मैच में बिठाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। यदि किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगती है तो उन्हें तुरंत टीम से बाहर किया जाए। कौन है ऐसा खिलाड़ी जिसके लिए सिलेक्टर ने यह बात कह डाली? ये हैं सरफराज खान। खान को इंडिया बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बगैर मौका दिए ही टीम से बाहर करने की तैयारी है। चर्चा है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चाहते हैं कि वह घरेलू ईरानी कप में हिस्सा लें। सरफराज ने हाल ही में चेन्नई में पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल होने से पहले दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद उन्हें चेपॉक की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इसकी वजह केएल राहुल की वापसी थी और अब जब बल्लेबाजी लाइनअप तय हो गया है, तो सरफराज को ईरानी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया जाएगा।
इस रूट को पीछे छोड़ सकते हैं यशस्वी
जी हां, इस रूट को पीछे छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल। बांग्लादेश के खिलाफ हालांकि पहले मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला उस तरह से नहीं चल पाया, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन फिर भी वे अब इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट के काफी करीब पहुंच गए हैं। उनके पास मौका है कि कानपुर टेस्ट में वे जो रूट को पीछे कर दें, क्योंकि रूट अब अगले महीने ही टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट हैं। उन्होंने अब तक १६ मैचों की २९ पारियों में १,३९८ रन बनाए हैं। उनका औसत यहां पर ५३.७६ का है और वे ६२ के करीब के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत के यशस्वी जायसवाल काबिज हैं। उन्होंने अब तक १० टेस्ट की १८ पारियों में १,०९४ रन बनाए हैं। यानी अगर जायसवाल को रूट से आगे निकलना है तो यहां से उन्हें ३०० से कुछ ज्यादा रन बनाने होंगे। अभी कानपुर टेस्ट बाकी है और जायसवाल की एक पारी भी ड्यू है। अगर उनका बल्ला आखिरी टेस्ट में चला तो जो रूट पीछे हो सकते हैं।
रहाणे बने कप्तान
तो अब अजिंक्य रहाणे संभालेंगे टीम की कमान। जी हां, अजिंक्य रहाणे लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ आगामी ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे, जबकि सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शारदुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे। मुंबई २९ बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है। वह १४ बार चैंपियन तो १४ बार रनरअप बनी है। इस मैच में मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाएं मिलनी लगभग तय है। ईरानी कप १ अक्टूबर से खेला जाएगा और भारतीय टीम में शामिल सरफराज खान के इस मैच में भागीदारी को लेकर चीजें अभी स्पष्ट नहीं हैं। भारतीय टीम २७ सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। मुंबई की टीम की घोषणा आज होगी। वैसे भी मुंबई के पास रहाणे के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं दिख रहा जो नेतृत्व संभाल भी सके और अनुभवी के साथ-साथ वरिष्ठ भी हो। रहाणे इस समय फॉर्म में भी हैं और कप्तानी करने के लायक भी।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)