अमिताभ श्रीवास्तव
तो अब यह लगभग तय समझा जाना चाहिए कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वााले हैं और खेल हलकों में शोर है कि वो केकेआर से जुड़ेंगे। राख में दबी हुई आग है यह जो केकेआर अपनी टीम में लेकर जलजला मचाने को तैयार है। क्या सच है यह जल्द पता चलनेवाला है। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल २०२४ से पहले हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया था, जिसके बाद से ही खबरें तेज हो गई थीं कि रोहित शर्मा २०२५ के आईपीएल में फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं। अब चर्चा है कि रोहित शर्मा आईपीएल २०२५ से पहले मुंबई इंडियंस को अलविदा कह सकते हैं और हिटमैन मुंबई को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बन सकते हैं। इस चर्चा में सूर्यकुमार यादव को लेकर भी कहा गया कि वह भी फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं। ये सारी बातें महज एक चर्चा का विषय है। न तो रोहित और न ही सूर्यकुमार यादव ने ऐसे कोई संकेत दिए हैं। पर चर्चा यूं ही नहीं होती, कुछ तो बात होती ही है।
झटका, स्पिन को लगा फटका
अभी एशिया कप शुरू ही हुआ था कि टीम इंडिया की महिला विंग ने पाकिस्तान को धूल चटाई ही थी कि दूसरा मैच खेलने से पूर्व टीम को एक बड़ा झटका लगा। श्रेयंका पाटील के तौर पर और इस झटके से टीम को स्पिन अटैक में फटका भी लगा। टीम की मजबूत स्पिनर श्रेयंका पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम की स्टार श्रेयंका की उंगली में चोट लगी थी और अब उंगली में फ्रेंक्चर होने की वजह से वह टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगी। २६ साल की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज तनुजा कंवर को श्रेयंका की जगह बाकी मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में ७ विकेट से जीत हासिल की।
हम एक-दूसरे में खो जाएं तो माफ करना
यह है एक प्रेमी का दुनिया से माफीनामा। जी हां, प्रेमी भी ऐसा जो क्रिकेट का खिलाड़ी है और करीब नौ साल तक इश्क की गिरफ्त में रहते हुए आखिरकार विवाह बंधन में बंध ही गया। नाम है दीपक हुड्डा। फिलहाल टीम से बाहर हैं तो समय भी खूब मिला है कि अपनी जिंदगी की नैया को कोई मुकाम दें। शादी की तस्वीर के साथ लिखा, ‘९ साल के इंतजार के बाद हम इस बेहद खूबसूरत दिन तक पहुंचे। हमारे बीच का हर एक पल, हर एक सपने और सारी बातें जिसने इस खास दिन तक हमें पहुंचाया। हमें माफ कर दीजिएगा अगर हम एक-दूसरे को थोड़ी ज्यादा देर तक थामे रह जाएं।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)