मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : क्रिकेट को गोली मारेगा तालिबान

क्लीन बोल्ड : क्रिकेट को गोली मारेगा तालिबान

अमिताभ श्रीवास्तव

यदि ऐसा हुआ तो क्रिकेट जगत के लिए यह सुखद नहीं होगा, क्योंकि बहुत तेजी से इस देश ने अपने आपको क्रिकेट जगत की मुख्य टीमों में शामिल किया है। हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान की, जिसके बारे में सुनने में आ रहा है कि वहां की तालिबानी सरकार क्रिकेट पर बैन लगाना चाह रही है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि की कोई खबर नहीं है, मगर सुगबुगुहाट ने ही क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। अफगानिस्तान टीम ने बहुत कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर गहरी छाप छोड़ने में सफलता पाई है। मगर अब उसके धीरे-धीरे एक टॉप टीम बनने की चाह में बाधा आ गई है। अफगानिस्तान में इस समय तालिबानी सरकार है, जो पहले ही महिलाओं के खेल खेलने पर रोक लगा चुकी है। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि तालिबान के लीडर ने देश में क्रिकेट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आदेश दे दिया है। यह कितना सच दावा है आनेवाले समय में पता चल ही जाएगा, मगर यह खेल के लिए सुखद नहीं होगा।

पत्नी ने बचा ली जान
लीवर ट्रांसप्लांट के बाद अब जल्द ही क्रिकेट मैदान पर उतरने की तैयारी है। जी हां, आयरलैंड के ऑलराउंडर सिमी सिंह के लीवर ट्रांसप्लांट की सफल सर्जरी के बाद अब वो ठीक होने की राह पर हैं क्योंकि उनकी पत्नी ने उनकी जान बचा ली। दरअसल, इस महीने की शुरुआत में पता चला कि सिमी को लीवर फेलियर की गंभीर समस्या है और उन्हें ट्रांसप्लांट की जरूरत है। सिमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हाय दोस्तों। बस एक अपडेट कि मैंने लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है। यह १२ घंटे लंबी सर्जरी थी और अब मैं ठीक होने की प्रक्रिया में हूं। यह एक ऐसा मामला था जिसमें गलत एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड दिए गए थे, जिसके कारण लीवर फेल हो गया। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पत्नी ने आखिरकार डोनर बनकर मेरी मदद की। मैं सभी को उनके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

क्या यश बाबू को प्यार हो गया?
टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को प्यार हो गया है, ऐसी अफवाहें तेज हो गई हैं। जी हां, क्रिकेट में धमाल मचा रहे स्टार यशस्वी जायसवाल प्यार में पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके बारे में चर्चा हो रही है। यश बाबू की गर्लफ्रेंड कौन हैं? क्या करती हैं? कैसे हुई मुलाकात? जैसे कई सवाल चर्चा में हैं। पिछले सीजन आईपीएल २०२४ में यशस्वी जायसवाल को एक लड़की के साथ देखा गया था। फिरंगी है। नाम मैडी हैमिल्टन है। चेन्नई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया था। आईपीएल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जायसवाल के मैचों के दौरान हैमिल्टन स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं। हैमिल्टन-यशस्वी जायसवाल को लेकर अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन जायसवाल ने अभी तक उनके रिश्ते पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पिछले तीन साल से दोनों के डेटिंग की खबरें मीडिया में हैं। मैडी हैमिल्टन ब्रिटेन की रहनेवाली हैं। हैमिल्टन फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। अक्सर टीम इंडिया के मैचों के दौरान स्टैंड्स से जायसवाल का हौसला बढ़ाते हुए वह कई बार नजर आ चुकी हैं। जनवरी में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान वह स्टैंड्स में नजर आई थीं।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार