अमिताभ श्रीवास्तव
हालांकि, अभी तक टीम इंडिया के हेड कोच की नियुक्ति नहीं हुई है मगर गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है और समझा जा रहा है कि वही टीम इंडिया की कोचिंग संभालने वाले हैं। इस बात को बल तब अधिक मिला जब गंभीर ने केकेआर को टाटा कह दिया। यानी उन्होंने मेंटर का पद त्याग दिया है। फिलहाल वो किसी भी पद पर नहीं हैं। जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग २०२४ की चैंपियन कोलकाता नाइट राइटर्स का साथ गंभीर ने छोड़ दिया है। मेंटर गंभीर ने एक सीजन के बाद ही आईपीएल प्रâेंचाइजी को गुडबाय कह दिया है। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जाकर पैंâस के लिए एक इमोशनल वीडियो शूट किया है। इससे अब यह बात लगभग साफ हो गई है कि गंभीर ही टीम इंडिया के अगले कोच होंगे। दरअसल, कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के चलते टीम इंडिया का कोच बनाने के बाद गंभीर किसी अन्य टीम या प्रâेंचाइजी के साथ काम नहीं कर सकते। ऐसे में गंभीर ने केकेआर के लिए यह फेयरवेल वीडियो शूट किया है। वीडियो में केकेआर के साथ गंभीर के सफर को दिखाया गया है।
गिल के बल्ले से बनाया शतक
रन बनाने के लिए अभिषेक शर्मा को चाहिए शुभमन का गिल का बल्ला। जी हां, यह है शुभमन के दोस्त और टीम इंडिया के नए ओपनर अभिषेक शर्मा का कहना। डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हुए तो दूसरे मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। यह परिवर्तन आया गिल के बल्ले की वजह से। अभिषेक ने खुलासा किया कि उन्होंने दूसरे टी-२० इंटरनेशनल मैच में शतक बनाने के लिए गिल के बल्ले का इस्तेमाल किया था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना मेंटर मानते हैं। दोनों ने घरेलू क्रिकेट एक साथ खेला है और यही वजह है कि अभिषेक ने गिल का बल्ला मांगने में संकोच नहीं किया। २३ वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी खुलासा किया कि जब भी उन्हें रन बनाना होता है तो वह गिल का बल्ला मांगते हैं। हालांकि, गिल अपने इसी बल्ले से अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं जैसी उनसे उम्मीद है। मगर उनके बल्ले ने अभिषेक के हाथों खूब रन उगले हैं। दूसरा मैच टीम इंडिया ने ठीक उतने रनों से जीता जितने अकेले अभिषेक ने बनाए थे। यानी सौ रन से।
चाहिए घरेलू पत्नी!
होता यही है कि जब कोई सुपर स्टार बन जाता है तो ग्लेमर की दुनिया में उसका सीधा प्रवेश हो जाता है वो कई तरह के लोगों से घिर जाता है इसमें फिर मॉडल भी होते हैं, अभिनेता, अभिनेत्री भी होते हैं। ऐसे में अक्सर देखने में आया है कि किसी न किसी के साथ उसके अफेयर की खबर भी उड़ने लग जाती है मगर ऐसा कुछ भी टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ नहीं है। विश्वकप विजेता टीम के अहम सदस्य कुलदीप सेलिब्रेटी तो बन ही गए हैं उनका नाम क्रिकेट विश्व में गूंजता है। ऐसे में पेपराजी इस तलाश में भी रहते हैं कि वो किसी न किसी के साथ दिख जाएं तो खबर बने मगर कुलदीप का आज तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया, जिसमें उनकी कोई रोचक खबर बन सके। लिहाजा उनसे पूछ ही लिया गया कि वो शादी कब करेंगे? कोई है क्या उनका सपना? कुलदीप ने इसका सीधा सा उत्तर भी दे दिया कि वो जल्द शादी करने वाले हैं मगर किसी अभिनेत्री वगैरह से नहीं बल्कि घर परिवार संभाल सके ऐसी लड़की से। कुलदीप ने कहा कि जरूरी ये है कि मेरा लाइफ पार्टनर मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रखने वाला होना चाहिए।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)