अमिताभ श्रीवास्तव
क्रिकेट जगत का एकमात्र जेम्स बांड संन्यास ले लेगा। दरअसल, उम्र दराज होने के बावजूद दुनिया में अपनी तेज गेंदबाजी का कहर बरपाने वाले जेम्स ने टाटा कहने का मन बना लिया है। जी हां, क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज ने आखिरकार अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं। ७०० टेस्ट विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने वाले तेज गेंदबाज ने यह अहम फैसला लिया है। आगामी घरेलू सत्र के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए तैयार है। वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के इंडिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में ७०० विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। जेम्स एंडरसन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। सचिन ने सबसे ज्यादा २०० टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जेम्स एंडरसन ने अब तक १८७ टेस्ट मैच खेले हैं।
नीरज नहीं खिल पाया
जहां अपने नाम का डंका बजाया था कभी, वहीं इस बार खिसक जाना पड़ा। जबकि तैयारी पूरी थी केवल कुछ थोड़ी सी दूरी ने पीछे खिसका दिया। बात कर रहे हैं उस नीरज की, जो इस बार खिल न सका। ऐसा होता है खेल में, जरूरी नहीं है कि चोटी पर कायम रहा जा सके। दोहा डायमंड लीग २०२४ में नीरज चोपड़ा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। साल २०२३ में पहले स्थान पर रहने वाले देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत ८८.३६ मीटर थ्रो के साथ की। वह तीन सेंटीमीटर से पहले स्थान से चूक गए। जैकब वडलेज ८८.३८ मीटर के साथ पहले स्थान पर रहे। दोहा में २०२३ सीजन में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा अपने पहले दो प्रयासों में ८५ मीटर तक पहुंचने में असफल रहे, लेकिन अंतिम दौर में ८८.३६ मीटर थ्रो करके दूसरा स्थान हासिल किया। हिंदुस्थान के अन्य प्रतियोगी किशोर जेना ७६.३१ मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ नौवें स्थान पर रहे।
मोय मोय हो गया
यदि मीम्स की बात करें तो इस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजमी के मीम्स चर्चा में हैं, जिन्होंने अपने साथ पूरी टीम का आयरलैंड में मोय मोय करा दिया। जी हां, पाकिस्तान के आयरलैंड दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को आयरलैंड के हाथों पहले टी २० इंटरनेशनल मैच में एक गेंद शेष रहते पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों टीमों के लिए आगामी टी २० वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमों को टी २० वर्ल्ड कप २०२४ के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का मौका मिलेगा। बता दें कि डबलिन में खेले गए मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिन्होंने सपाट पिच पर २० ओवर में ६ विकेट खोकर १८२ रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने १९.५ ओवर में ५ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। तीन मैचों की सीरीज में १-० से बढ़त बनाकर आज अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी आयरलैंड की टीम।