मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड: ताजमहल में ट्रॉफी

क्लीन बोल्ड: ताजमहल में ट्रॉफी

दुनिया की सैर पर निकली एक दिवसीय मैचों के विश्वकप की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची तो उसके दीदार के लिए लोगों का हुजूम टूट पड़ा। सेल्फी खींचने की कवायद में लोगों को ट्रॉफी से दूर रखने का खूब प्रयास किया गया। जी हां, भारी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ विश्वकप ट्रॉफी को ताजमहल लाया गया था। सुरक्षा कर्मियों से घिरी हुई ट्रॉफी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लाल पत्थर की बेंच पर ट्रॉफी को रखा गया है, जिसके बैकग्राउंड में ताजमहल नजर आ रहा है। इस दौरान ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों में ट्रॉफी देखने के लिए होड़ मच गई। हालांकि, ट्रॉफी की सुरक्षा में लगे बाउंसर्स ने लोगों को ट्रॉफी से दूर रखा। हिंदुस्थान में विश्व कप २०२३ का आगाज ५ अक्टूबर से होगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज ८ अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। १४ अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है।
रेनबो में हॉट टेनिस गर्ल
टेनिस सुंदरियों का भी अपना इतिहास रहा है। हालांकि, वर्तमान दौर में ऐसी टेनिस स्टार कम हैं, जिन्हें हॉट टेनिस गर्ल के तौर पर पहचाना जाता है। बावजूद इसके कभी सबसे हॉट टेनिस खिलाड़ी का खिताब पानेवाली यूजिनी बूचार्ड आजकल अपने क्यूट लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यूजिनी ने `पॉप्सिकल गर्ल समर’ के लिए रंगीन पोशाक पहनी है, जिससे उनके प्रशंसक आश्चर्यचकित हो गए हैं। कनाडाई टेनिस स्टार ने इससे पहले स्पोर्ट्स मैगजीन के लिए बोल्ड पोज देकर सबको चौंकाया था। लेकिन अब उनका नया रूप देखकर सब हैरान हैं। बहरहाल, यूजिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। तस्वीरों में २९ वर्षीय बूचार्ड एक दरवाजे के बाहर पोज देते दिख रही हैं। उन्होंने कट-आउट परिधान में विभिन्न पोज दिए। साथ ही अपने २.४ मिलियन फॉलोअर्स के लिए लिखा-पॉप्सिकल गर्ल समर।
धन की खास पोस्ट
धन वैसे भी खास होता है। मगर ये धन वो धन नहीं है जो रुपया-पैसा वाला होता है। बल्कि ये धन है यजुवेंद्र चहल का। एक पत्नी के रूप में। जी हां, बात धनश्री की है। धनश्री वर्मा ने अमेरिका के मियामी में क्रिकेट फैंस के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। धनश्री ने इस पोस्ट को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान से चहल की पत्नी ने हिंदुस्थान और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी मैच से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। धनश्री ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वे मियामी में क्रिकेट फैंस और इनके समर्पण को देखकर हैरान हैं। धनश्री की यह पोस्ट न केवल मियामी के दर्शकों को पसंद आ रही है बल्कि उनके सारे फैंस भी सराह रहे हैं। इसके पहले भी धनश्री ने अपने पति चहल के जन्मदिन पर बहुत सुंदर बात लिखकर अपने प्यार का इजहार किया था। इस तरह वो चर्चा में तो बनी रहती हैं साथ ही अपने बारे में उड़ रही अफवाहों पर भी विराम लगा देती हैं।
अमिताभ श्रीवास्तव
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

फेक आलिया