मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : क्रिकेट में युगांडा

क्लीन बोल्ड : क्रिकेट में युगांडा

अमिताभ श्रीवास्तव

यह ऐतिहासिक क्षण होगा उस टीम के लिए जो पहली बार विश्व कप का हिस्सा बनेगी। जी हां, क्रिकेट के इस बड़े मंच पर युगांडा का पदार्पण होने जा रहा है और इस टी-२० वर्ल्ड कप के लिए युगांडा ने खास अंदाज में टीम का एलान किया है। न्यूजीलैंड ने जहां दो बच्चों के जरिए प्रेस
काॅन्फ्रेंस करवाते हुए टीम की घोषणा की थी, वहीं युगांडा ने इससे दो कदम आगे निकलते हुए एक अनोखा तरीका अपनाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए युगांडा की टीम की घोषणा की। इस वीडियो में युगांडा का एक व्यक्ति को बाजार, नाइट क्लब, जिम, स्टेडियम जैसी जगहों पर जाते देखा जा सकता है। इस दौरान उसे टीम के एक खिलाड़ी के नाम का कार्ड मिलता है। तीन जून को युगांडा अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। युगांडा के ऑफ स्पिनर प्रैंâक एनसुबुगा ४३ साल की उम्र में आगामी टी-२० वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनेंगे। सोमवार को युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित होनेवाले मार्की इवेंट के लिए १५ सदस्यीय टीम की घोषणा की। ब्रायन मसाबा टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रियाजत अली शाह को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है।
बुमराह ` बाबु’ पहुंचा स्टेडियम
मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को हराया। पहली गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम के सुपर स्टार बुमराह का कहर जारी था। इस दिन बुमराह की पत्नी संजना का जन्मदिन भी था और वो अपने बेटे अंगद के साथ स्टेडियम मैच देखने भी पहुंची थीं। बुमराह पुत्र अभी छोटे हैं, मगर अपने पिता की सफलता पर बजने वाली तालियों से प्रभावित होकर वो खुश भी बहुत होते हैं। अपनी मां के जन्मदिन पर अपने पिता को खेलते देखना और जीत के साथ बर्थ डे विश करना अनोखा ही होता है। अपनी पत्नी के जन्मदिन पर बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा संदेश भी लिखा। उन्होंने लिखा,`संजना जन्मदिन की बधाई। आप मुझे पूरा करती हैं। आपके साथ रहने पर मैं एक अलग दुनिया महसूस करता हूं। अंगद और मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।’
साहब मैं तो बैटर बन गया
टीम इंडिया में स्पिनर कुलदीप यादव अब ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने हालांकि बहुत पहले से मेहनत शुरू कर रखी है और जब रोहित शर्मा जैसे बैटर का उन्हें साथ मिल जाए तो यकीनन वो एक बल्लेबाज के रूप में भी अपने आपको तैयार कर सकते हैं। यदि कुलदीप में बैटर बनने की खूबियां सक्रिय हो गर्इं तो यह टीम के लिए सोने पर सुहागा होगा। खुद कुलदीप यादव ने कहा भी है कि कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल जनवरी से मार्च तक घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उनके बल्लेबाजी कौशल को बेहतर बनाने में मदद की। आईपीएल में भी कुलदीप बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल मैच के दौरान, कुलदीप ने २६ गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद ३५ रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि, डीसी गेम हार गया, लेकिन कुलदीप ने अपनी तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया और एक सक्षम बल्लेबाज के रूप में अपनी बढ़ती प्रतिष्ठा में एक और उपलब्धि जोड़ दी। तो कह सकते हैं कि कुलदीप बैटर बन गए हैं।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार