मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : क्या करते मियां

क्लीन बोल्ड : क्या करते मियां

अमिताभ श्रीवास्तव

ट्विटर हो या इंस्टा या सोशल मीडिया का कोई भी मंच। टीम इंडिया की जीत से भरा पड़ा है। एक से बढ़कर एक सेलिब्रेटी अपनी टीम तथा उसके खिलाड़ियों के लिए कमेंट्स कर रहे हैं। खासकर मोहम्मद सिराज हीरो बने हुए हैं। सिराज के लिए फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया कि क्या करते मियां। दरअसल, श्रद्धा कपूर इस जीत से बेहद खुश हैं और अपनी खुशी को जाहिर करते हुए मोहम्मद सिराज से पूछ रही हैं कि अब प्रâी टाइम में क्या करोगे? उनके कहने का मतलब है कि सिराज ने जिस तरह से श्रीलंका को धूल चटाई और समय से पूर्व फाइनल मैच को खत्म कर दिया तो अब वो बताएं कि बचे हुए टाइम का क्या करेंगे? श्रद्धा कपूर क्रिकेट देखने की शौकीन हैं और टीम इंडिया की इस जीत से गदगद हैं। मैजिक मियां सिराज ने ६ विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी थी। बाकी काम झटपट हार्दिक पांड्या और बुमराह ने कर दिखाया था। पांड्या ने ३ और बुमराह ने १ विकेट लिए।

मनु को चाहिए राणा
निशानेबाजी की स्टार खिलाड़ी मनु भाकर को राणा चाहिए। जी हां, जसपाल राणा। उनका कोच। देश की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने संकेत दिया कि बड़े अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अपने निजी कोच जसपाल राणा को साथ ले जाने की अनुमति नहीं मिलने से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। उन्होंने एनआरएआई से मामला सुलझाने का अनुरोध किया। महान पिस्टल निशानेबाज राणा २ साल पहले टोक्यो ओलंपिक से पहले विवाद के बाद भाकर से अलग हो गए थे। अब वे फिर उनके साथ काम कर रहे हैं और पेरिस ओलंपिक का कोटा तथा हांगझोउ एशियाई खेलों में पदक जीतने के लक्ष्य को हासिल करने में उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की नीति है कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में निजी कोच साथ नहीं जाते। पर मामला जल्द सुधर जाएगा।

गम-ए-गिल
एशिया कप जीत गए। शानदार प्रदर्शन से चारों तरफ तारीफ ही तारीफ है। इसके बावजूद क्या गम है जो गिल को परेशान किए हुए है? इस तस्वीर को देखकर तो यही लगता है कि जो बाथरूम में बाथ टब में बैठे उदासी ओढ़े हैं। सिर्फ उदासी ही नहीं बल्कि शुभमन गिल ने अपनी इस तस्वीर पर कमेंट भी लिखा है और अपने आंसुओं की कीमत दर्शाई है। है न अजीब मामला। मगर रुकिए इसे गिल के गम या उनके आंसुओं से मत तोलिए यह तो इस मॉडल खिलाड़ी की मॉडलिंग फोटो है। जी हां शुभमन हैंडसम हैं और आए दिन अपनी कातिलाना तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी पैदा करते रहते हैं। गिल ने इंस्टा पर दो ऐसी फोटो पोस्ट की और नीचे लिखा, `वह अपने विश्वासघातियों के अंसुओं में स्नान करेगा, प्रत्येक आंसू को एक सौ डॉलर के बिल से साफ किया जाएगा।’ अब जिसे जो मन में आए इस कमेंट से सोच समझ सकता है। लोग तो तरह-तरह के कमेंट कर अपनी बात कह रहे हैं। पर गिल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार