मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड : कोहली क्यों देखने लगे हाथ की रेखाएं?

क्लीन बोल्ड : कोहली क्यों देखने लगे हाथ की रेखाएं?

अमिताभ श्रीवास्तव

यह दुर्भाग्य है कि आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक संभला नहीं है। विराट कोहली के शतक के बावजूद राजस्थान ने उसे हरा दिया। विराट कोहली भले ही आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज रहे हों, मगर उनके सारे शतक टीम को विजेता नहीं बना सके हैं। आठवां शतक जड़ने के बावजूद कोहली की टीम हार बैठी। फील्डिंग के वक्त जब टीम लगभग पराजय के पायदान पर खड़ी थी, तब कोहली अपने हाथ की रेखाएं देख रहे थे कि उनकी किस्मत में क्या है, जो टीम का भाग्य नहीं खुल रहा है। मैक्सवेल उन्हें आकर सांत्वना देते नजर आए। ये मैक्सवेल वही हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए तो बढ़िया खेलते हैं मगर आईपीएल में जबरन पैसा कमा कर चले जाते हैं और प्रदर्शन के नाम पर जीरो। बहरहाल, कोहली के रिकॉर्ड पर राजस्थान के बटलर ने भट्टा बैठाया, उन्होंने भी शतक लगाकर टीम को जीतवाया। यह उनका आईपीएल में छठवां शतक था।
रसेल के छक्कों के पीछे क्या है?
यदि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की बात करें तो उनके बल्ले दहाड़ें नहीं तो बात ही नहीं बनती है। एक तरफ सुनील नरेन चमक रहे हैं तो दूसरी तरफ आंद्रे रसेल का बल्ला कहर बरपा रहा है। रसेल को छक्के मारने में बड़ा मजा आता है और वो अपनी टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं तो इसलिए क्योंकि वो मैच से पहले जो वॉर्मअप करते हैं वह बहुत पसीना निकालने वाला होता है और यही राज है उनके छक्के जड़ने का। सोशल मीडिया पर उन्होंने पुशअप लगाते हुए क्लिप पोस्ट की है, जो दर्शाती है कि उनकी मेहनत क्यों रंग लाती है। ३५ वर्षीय वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल २०२४ के १६वें मुकाबले में दिल्ली वैâपिटल्स के खिलाफ १९ बॉलों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से ४१ रनों की पारी खेली थी। अपने गगनचुंबी तीन छक्कों की मदद से आंद्रे रसेल आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने १०८ मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए २०० छक्के लगाए हैं।
लेस्बियन क्रिकेटर की पहली सालगिरह
अजीब लगती है इंसानों की हरकतें मगर सच है यह, किया भी क्या जा सकता है जब प्यार का मामला हो। अब देखिए न, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेस जोनासन और सारा गुडरहम ने पिछले साल ६ अप्रैल को शादी की थी। रविवार को उनकी शादी की पहली सालगिरह थी। इस खास मौके पर लेस्बियन कपल रोमांटिक अंदाज में सोशल मीडिया पर दिखा। कपल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जेस जोनासन ने शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी सारा गुडरहम के लिए इंस्टाग्राम पर खास संदेश लिखा। जेस ने इस मौके पर लिखा, मेरी शानदार पत्नी को शादी की पहली सालगिरह मुबारक, मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे आपके साथ जीवन जीने का मौका मिला, यह विश्वास करना कठिन है कि हम पिछले साल इस समय हवाई के समुद्री तट पर थे। हाल ही में समाप्त हुए महिला प्रीमियर लीग (२०२४) के दूसरे सीजन में जेस जोनासेन दिल्ली वैâपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दी थीं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार