मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड: कोहली और पंड्या क्यों नहीं गए अमेरिका?, क्लासेन प्रेम में...

क्लीन बोल्ड: कोहली और पंड्या क्यों नहीं गए अमेरिका?, क्लासेन प्रेम में सिद्धू

अमिताभ श्रीवास्तव

कोहली और पंड्या क्यों नहीं गए अमेरिका?

टीम इंडिया विश्वकप खेलने अमेरिका के लिए रवाना हो गई, लेकिन इसमें विराट कोहली और हार्दिक पंड्या शामिल नहीं हुए। क्यों? यह सवाल उठने लगा है। दरअसल, विराट कोहली इसलिए टीम इंडिया के पहले बैच के साथ अमेरिका रवाना नहीं हो पाए क्योंकि उनका पेपर वर्क पेंडिंग है। कोहली की न्यूयॉर्क जाने के लिए कागजी कार्रवाई समय रहते पूरी नहीं हो पाई है। इसी वजह से वह पहले बैच के साथ अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भर सके। चलिए ठीक है मगर पंड्या? पंड्या तो जा सकते थे? ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय लंदन में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं और वो लंदन से अकेले ही अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। हार्दिक पंड्या को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। लंदन में वे अकेले क्यों हैं? उनकी पत्नी नताशा से उनका संबंध जम क्यों नहीं रहा है? नताशा इधर किसी और के साथ क्यों देखी जा रही? क्या दोनों में तलाक होगा? कई खबरों के बीच हार्दिक चुप हैं और वे छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों ओर से चुप्पी की वजह ही है कि अफवाहों का बाजार गरम है।

क्लासेन प्रेम में सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर, राजनेता और अब कमेंटेटर नवजोत सिंह सिंद्धू इन दिनों क्लासेन प्रेम में डूबे हुए लगते हैं। दरअसल, नवजोत सिंह ‘सिद्धू’ ने क्लासेन की खूब तारीफ की है। यहां तक कि क्लासेन की बल्लेबाजी को देखकर उनकी तुलना सुनील गावस्कर से कर डाली थी। ‘सिद्धू’ ने क्लासेन की बल्लेबाजी को गावस्कर की तरह करार दिया था। सिद्धू ने कहा, `हेनरिक क्लासेन सुनील गावस्कर की तरह खेलते हैं, वह पिच पर खड़ा रहता है और क्रीज से खड़ा होकर शॉट मार रहा है… गावस्कर अपने खेल के दिनों में यही किया करते थे।’ सिद्धू ने इसके अलावा क्लासेन को सिक्सर किंग भी कहा है। सिद्धू ने क्लासेन को लेकर आगे कहा, `वह मेरे लिए सिक्सर क्लासेन है। उनके शॉट को देखने के बाद मैं अपना मुंह बंद नहीं कर सका… मैंने बल्लेबाजों को नए-नए स्ट्रोक मारते देखा है लेकिन यह बिल्कुल अलग है। वह मंगल ग्रह पर छक्का मार सकता है।’

रोहित को छोड़ कोहली के पीछे लगा बाबर

अंकों का खेल है। प्रदर्शन का मसला है। नंबर वन की दौड़ है। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान मैच तो हार गया, मगर उसका कप्तान इस मामले में सुर्खियों में आ गया कि उसने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और अब विराट कोहली के पीछे पड़ गया है। दरअसल, यह रनों के मामले में है। बाबर के ११८ टी२० इंटरनेशनल मैचों में ३,९८७ रन हो गए हैं, जिसमें ३ शतक और ३६ अर्धशतक शामिल है। रोहित शर्मा १५१ मैचों में ३,९७४ रन के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि विराट कोहली ११७ मैचों में ४,०३७ रन के साथ पहले नंबर पर हैं। बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टी२० मैचों में यदि ५१ रन बना लेगा तो विराट कोहली को पीछे छोड़ सकता है। यहां बाबर के पास ४ हजारी बनने का सुनहरा मौका है। वह अगाामी टी२० विश्व कप से पहले इस सीरीज में बड़ी पारी खेलकर खुद के आत्मविश्वास में इजाफा करना चाहेगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित अपने प्रदर्शन से बाबर को धकियाएंगे? या विराट कोहली अपने प्रभुत्व को कायम रखेंगे इस आसन्न विश्वकप में?

अन्य समाचार