मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : क्या बदला लेगी रोहित सेना?

क्लीन बोल्ड : क्या बदला लेगी रोहित सेना?

अमिताभ श्रीवास्तव

ऑस्ट्रेलिया से पिछले वन डे हार का बदला तो ले लिया, मगर क्या इंग्लैंड से अपनी पिछली सेमीफाइनल पराजय का बदला लेगी रोहित सेना? हालांकि, जिस मूड में रोहित शर्मा एंड कंपनी खेल रही है, उसे देखते हुए लगता तो है कि वो पूरे मूड में है बदला लेने के। क्योंकि कौन भूल सकता है उस कड़वी हार को, जब टीम इंडिया २०२२ टी-२० वर्ल्डकप के भी सेमीफाइनल में पहुंची थीं। तब भी इंग्लैंड से ही सामना था। एडिलेड ओवल पर खेले गए उस मुकाबले को इंग्लैंड ने १० विकेट से जीत लिया था। टीम इंडिया ने १६८ रन बनाए थे। इंग्लैंड ने १६ ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर के बल्ले से ८० रन निकले थे। इस बार भी बटलर टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। मगर इस बार की बात अलग है। सामने अर्शदीप की स्विग और बुमराह की बूम-बूम बालिंग है, तो बल्लेबाजी में इतनी गहराई है कि अंग्रेज गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। फिर मजा ये भी बारिश न हो जाए। ये जो मैदान है, यहां महीने के २३ दिन बारिश होती रहती है। आज भी हुई तो समझो टीम इंडिया बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी, पर क्रिकेट के चाहने वालों के लिए मैच होना चाहिए, ऐसी दुआएं कर रहे हैं सब।

मुंबई से आया मेरा दोस्त
राशिद खान और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों से दोस्ती का जिक्र हमेशा से होता आया है। वैसे भी अफगानिस्तानी टीम हिंदुस्थान के प्रति सॉफ्ट कार्नर रखती है वो इसलिए क्योंकि हिंदुस्थान ने ही अफगानिस्तान को क्रिकेट की सारी सुविधाएं दीं। कोचिंग से लेकर मैदान तक उपलब्ध कराए और यही अहसान अफगानी भूलते नहीं हैं। राशिद खान और रोहित शर्मा की दोस्ती भी खूब है। बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करनेवाली अफगानी टीम के कप्तान राशिद खान ने इंस्टा पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें रोहित के साथ फोटो है और लिखा है, `मुंबई से आया मेरा दोस्त।’ इस स्टोरी के बैक ग्राउंड पर गाना भी पोस्ट किया है, `ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।’ सेमीफाइनल में दोनों टीमें आज मुकाबला खेल रही हैं। इधर राशिद की पोस्ट वायरल हो रही है। राशिद चाहते हैं कि टीम इंडिया विश्वकप जीते, पर पहले उनकी दक्षिण अफ्रीका से आज जीतने की जद्दोजहद जारी है।
गेल की दो टूक
क्रिकेट आइकन क्रिस गेल ने क्रिकेट विश्व को दो टूक जवाब देते हुए कुछ इस तरह की मंशा से कह दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कोई सानी नहीं है। क्रिकेट को वही चला रहा है और उसके आदेश का पालन होना चाहिए। जी हां, गेल का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेट जगत में सर्वोच्च है और इसकी सत्ता को चुनौती देनेवाला कोई भी दावेदार नहीं है। गेल ने मौके पर फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों के लिए एक अलग समयसीमा लागू करने का सुझाव दिया, जो अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के शेड्यूल से अलग हो। गेल ने कहा कि बीसीसीआई के सामने अपनी मांगें रखना व्यर्थ है, क्योंकि वे क्रिकेट के क्षेत्र को नियंत्रित करते हैं। जब गेल से खिलाड़ियों द्वारा अपनी मांगें पेश करने के लिए एक समूह बनाने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे निरर्थक बताया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई भी हिंदुस्थान से बात नहीं कर सकता। इंडिया क्रिकेट चलाता है, आप जानते हैं? यह एक तथ्य है। इंडिया से बात कौन करेगा? भारत को चुनौती कौन देगा? कोई भी नहीं। वे क्रिकेट को नियंत्रित करते हैं।

अन्य समाचार