अमिताभ श्रीवास्तव
अब टेस्ट सीरीज का दौर है और टेस्ट टीमों की फाइनल तक पहुंचने की जद्दोजहद चल रही है। कौन होगा इस बार विश्व टेस्ट फाइनल में? पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया ही हर बार फाइनल में पहुंच रही है, मगर फाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ रहा है। उसके पास केवल यही आईसीसी ट्रॉफी नहीं है बाकी वन-डे, टी-२० चैंपियन तो वो है ही। इस बार भी सबसे आगे चल रही टीम इंडिया के टेस्ट विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के पूरे आसार हैं। टीम अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। टीम इंडिया (६८.५२ प्रतिशत अंक) के साथ टेबल टॉपर है, जबकि टीम की अभी तीन सीरीज बाकी है। जिनमें बांग्लादेश (२ घरेलू टेस्ट मैच), न्यूजीलैंड (३ घरेलू टेस्ट मैच) और ऑस्ट्रेलिया ( विदेशी धरती पर ५ टेस्ट) शामिल है। टीम इंडिया को ६० प्रतिशत अंकों से ऊपर रहने के लिए इन १० टेस्ट मैचों के १२० अंकों में से ६३ फीसदी अंक की जरूरत है। (एक जीत पर १२ अंक और ड्रॉ पर चार अंक मिलते हैं।) पांच जीत और एक ड्रॉ से इंडिया को ६४ अंक मिलेंगे, जो उसे ६० प्रतिशत अंकों से ऊपर रखेगा।
विनेश की ब्रांड वैल्यू में बंपर उछाल
ओलिंपिक से बड़े विवादित ढंग से बाहर हुई विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आई है। यह अब तक किसी भी पहलवान के लिए पहली बार है कि जिसे ओलिंपिक से निष्काषित कर दिया गया, उसकी बांड वैल्यू बढ़ गई है। विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक २०२४ में महिलाओं की ५० किलोग्राम प्रâीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचने के बावजूद पदक नहीं मिल सका। उन्हें ओवरवेट होने की वजह से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अयोग्य घोषित कर दिया था। विनेश इस ओलिंपिक में मेडल जीतने से तो चूक गर्इं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में बंपर इजाफा हुआ है। पेरिस ओलिंपिक के बाद विनेश को विज्ञापनों के लिए ३०० प्रतिशत ज्यादा फीस ऑफर हो रही है। विनेश को कथित तौर पर २०२४ आलिंपिक से पहले प्रत्येक विज्ञापन डील के लिए लगभग २५ लाख रुपए लिए थे, लेकिन अब एक ब्रांड से ७५ लाख और १ करोड़ रुपए के बीच मिल रहे हैं।
टॉप २० में भी नहीं हैं नीरज
यह नीरज चोपड़ा के लिए भी बड़ी कड़वी बात होगी कि भले ही वो विश्व चैंपियन रहे, ओलिंपिक मेडलिस्ट रहे मगर विश्व के टॉप २० भाला फेंक एथलीट में भी उनका नाम नहीं है। यह कड़वा सच नीरज के सारे रिकॉर्डस में बहुत बड़े काले अक्षरों में लिखा दिखाई देता रहेगा, जब तक कि वो ९० मीटर से अधिक भाला न फेंक दें। नीरज अपने पूरे करियर में आज तक ९० मीटर को पार नहीं कर पाए हैं, वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम यह कारनामा तीन बार करके दिखा चुके हैं और यही वजह है कि वो टॉप १० में छठे स्थान पर हैं। नीरज विश्व में २५वें नंबर पर काबिज हैं और एक लंबा फासला है अरशद को क्रॉस करने के लिए। अरशद ही वर्तमान में उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। अब तक फेंके गए रिकॉर्ड भाले में ९८.४८ मीटर जान जेलेजनी चेक रिपब्लिक पहले नंबर पर है इसके बाद ९७.७६ मीटर जोहानिस वेटर जर्मनी के हैं तो तीसरे पर हैं ९३.९० मीटर के साथ थॉमस रोएला, जो जर्मनी के हैं। ९३.०९ मीटर फेंक कर अकी परविनेन फिनलैंड के जैवलिन थ्रोअर चौथे स्थान पर हैं। पांचवें पर ९३.०७ मीटर के साथ ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और छठे पर ९२.९७ मीटर के थ्रो के साथ अरशद नदीम हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)