मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड  : कोच बन सकते हैं युवी

क्लीन बोल्ड  : कोच बन सकते हैं युवी

अमिताभ श्रीवास्तव

इन दिनों युवराज सिंह लगातार सुर्खियों में हैं। उन पर बायोपिक फिल्म भी बन रही है तो अब उन्हें कोच भी बनाया जा सकता है। जी हां, आज से करीब ५ साल पूर्व आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले युवराज सिंह इस बार बतौर कोच लीग में एंट्री करने को तैयार हैं। चर्चा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर से संपर्क किया है। अगर सब कुछ सही रहा तो वह आगामी सीजन में दादा (सौरव गांगुली) के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले ३ सालों में बेहद खराब रहा है। उसके फ्लॉप प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम अपने पिछले तीनों सालों में प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से पूर्व अब एक्शन में आ गई है। पिछले कुछ सालों से टीम के मुख्य कोच रहे रिकी पोंटिंग से टीम ने किनारा कर लिया है। इस दौरान जाते जाते ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने हिंट दिया था कि फ्रेंचाइजी अब किसी हमवतन क्रिकेटर को ही इस पद पर देखना चाहती है।
टीम इंडिया जार्डन में फंसी
ये टीम इंडिया अंडर १७ रेसलिंग की है, जिसने देश के लिए हाल ही में पांच गोल्ड मेडल जीते। देश की अंडर-१७ महिला कुश्ती टीम विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद स्वदेश वापसी की उड़ान छूटने के कारण शनिवार को जॉर्डन के अम्मान में क्वीन आलिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंस गई। नौ महिला पहलवानों और तीन कोच को शनिवार शाम को इंडिया वापस लौटना था, लेकिन उनकी अलग-अलग उड़ानों में बुकिंग हो गई थी। कोच जय भगवान, शिल्पी श्योराण और रेखा रानी को दुबई में रुकने वाली एमिरेट्स उड़ान में सवार होना था, जबकि युवा पहलवानों की बुकिंग कतर एयरवेज में हुई थी। कोच की उड़ान (ईके ९०४) को शाम ६:१० बजे अम्मान से रवाना होना था और रात १०:१० बजे दुबई पहुंचना था। वहां से उन्हें सुबह ३:५५ बजे दूसरे विमान में सवार होकर सुबह ९:०५ बजे दिल्ली आना था। पहलवानों की उड़ान (क्यूआर ४०१) को रात ८:३० बजे रवाना होकर रात ११:१० बजे दोहा पहुंचना था, लेकिन उड़ान की स्थिति के अनुसार, यह शाम ६:१८ बजे रवाना हुई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उड़ान का समय बदला गया था या नहीं।

अन्य समाचार

आया वसंत