पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ महीनों से बादशाह का नाम पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ जुड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल से बादशाह और ईशा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस कपल को लेकर एक खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल गुरुद्वारे में इसी महीने शादी की प्लानिंग कर रहा है। वहीं अब इन खबरों पर रैपर ने चुप्पी तोड़ी है। बादशाह ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘मीडिया मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन समय आ गया है कि मैं आपको बताऊं कि मैं शादी नहीं कर रहा हूं, अब ये बकवास खत्म होनी चाहिए।’