मुख्यपृष्ठनए समाचारग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ, श्रमदान और संवाद का आयोजन कल

ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ, श्रमदान और संवाद का आयोजन कल

2 अक्टूबर को स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

दीपक तिवारी/विदिशा
स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता पखवाड़ा का समापन कल 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर कई कार्यक्रमों के साथ होगा। जिला मुख्यालय पर रविंद्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम में मुख्य आयोजन के अलावा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ, श्रमदान और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
जनपद पंचायत सीईओ जितेन्द्र जैन एवं स्वच्छ भारत मिशन की ब्लाक समन्वयक श्रीमती आशा द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गतिविधियों का शुभारंभ 17 सितंबर को राष्ट्रीय, राज्य, जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर हुआ था। शुभारंभ में जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता चैंपियंस, नागरिकों एवं सहयोगियों की सहभागिता रही। पहले दिन 17 सितंबर को समुदाय एवं संस्थागत स्तर पर विशेष स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता शपथ, सहयोगियों का सम्मान व स्वच्छता संवाद का आयोजन हुआ। 18 सितंबर को स्वच्छता रैलियां निकाली गईं। 22 से 28 सितंबर तक श्रमदान से संपूर्ण स्वच्छता के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, एनएसएस, एनसीसी, एनवाईके स्वयंसेवकों, स्वच्छताग्राहियों, एनजीओ, विद्यार्थियों आदि की जनभागीदारी से तालाबों, नदी, बावड़ी, हैंडपंप हॉट बाजार और मंदिरों की सफाई की गई। ग्राम पंचायतों में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसके अलावा प्रत्येक गांव में पूर्व से फेंके हुए प्लास्टिक अपशिष्ट को इकट्ठा कर ग्राम पंचायत स्तर पर भंडारण और उसका सुरक्षित निपटान किया गया। गांव में प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। वहीं 25 से 28 सितंबर तक नदियों के किनारे, पर्यटन और धार्मिक महत्व के गांवों में विशेष साफ सफाई की गतिविधियां चलाई गईं। सीईओ ने बताया कि सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविरों के तहत सफाई मित्रों एवं उनके परिवार जनों की स्वास्थ्य जांच की गई। सफाई के दौरान सावधानियों एवं सुरक्षा पर आधारित क्षमता वर्धन प्रशिक्षण देकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया। पखवाड़ा के समापन पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता शपथ, श्रमदान और संवाद का आयोजन होगा।

अन्य समाचार