टी-२० वर्ल्डकप २०२४ का ५१वां मुकाबला हिंदुस्थान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कल सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जीत किसी भी टीम की हुई हो, लेकिन दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाजों ने बड़ी मजबूती के साथ क्रिकेट की इस लड़ाई को लड़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तो कहर ही मचा दिया। हिटमैन का बल्ला ऐसा चला कि सब देखते ही रह गए। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ विध्वंसक पारी खेली। हिटमैन ने २२४.३९ की स्ट्राइक रेट से ४१ गेंदों पर ९२ रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने ७ चौके और ८ छक्के लगाए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया। रोहित शर्मा भले ही शतक से चूक गए लेकिन वे टी-२० इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक खेले १५७ मैच की १४९ पारियों में ३२.०३ की औसत और १४०.७५ की स्ट्राइक रेट से ४,१६५ रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने ३१ अर्धशतक और ५ शतक लगाए हैं। रोहित ने विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि भारत ने २० ओवर में ५ विकेट पर २०५ रन बनाए। रोहित शर्मा ने ४१ गेंद पर ९२ रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने १६ गेंद पर ३१ रन बनाए। शिवम दुबे ने २२ गेंद पर २८ रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने १७ गेंद पर नाबाद २७ रन बनाए। रविंद्र जडेजा ५ गेंद पर ९ रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली बगैर खाता खोले आउट हुए।
टी-२० इंटरनेशनल में
सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा: ४,१६५ रन
बाबर आजम: ४,१४५ रन
विराट कोहली: ४,१०३ रन