मुख्यपृष्ठनए समाचारकोकण में फटा बादल!... कई जिलों में येलो अलर्ट, कोंकण रेलवे ठप

कोकण में फटा बादल!… कई जिलों में येलो अलर्ट, कोंकण रेलवे ठप

-चिपलूण में दाखिल हुई एनडीआरएफ की टीम, पानी में डूबी सड़कें और खेती

-मुंबई में भी लगातार बारिश, सड़क और रेल यातायात हुई प्रभावित

सामना संवाददाता / मुंबई

राज्य में पिछले एक सप्ताह से धुआंधार बारिश हो रही है। हालांकि इस सप्ताह के आखिरी दिनों में बरसात ने रौद्र रूप धारण कर लिया। कोंकण में तो मानो सचमुच आसमान फट गया था। खेड में जगबुड़ी, नारंगी नदी, चिपलूण की वशिष्ठी, मंडनगढ़ की भारज नदी और नागोठाणे की अंबा नदी में बाढ़ आने से सड़कें और खेती पानी में डूब गई है। इसके साथ ही कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। इतना ही नहीं कुछ घर तो पानी में डूब गए हैं, जिससे नागरिकों के लिए भारी संकट पैदा हो गया है। यह स्थिति अगले एक से दो दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई गई है। इस कारण रत्नागिरी और रायगढ़ के लिए न केवल ‘रेड अलर्ट’ की चेतावनी जारी की गई है, बल्कि चिपलूण में एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। दूसरी तरफ भारी बारिश से कोकण रेलवे में खेड़ से दीवानखवटी रेलवे लाइन के बीच चट्टान खिसकने से रेल परिचालन ठप हो गया है। मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही है। इससे सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में नागरिकों को सावधान रहने की चेतावनी जारी गई है।
नागोठाणे में अंबा नदी मानो कुपित हो गई है और शहर में बाढ़ आने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इससे रोहा, खालापुर, खोपोल, महाड-पोलादपुर में भी बारिश का कहर बरकरार है। नदियां और नाले उफान पर हैं। इससे तालुका के कई गांवों में यातायात रुक गया है। मौजूदा वाडियो में बस्तियों में रहनेवाले को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। सावित्री नदी, जगबुडी, नारंगी भी खतरे के निशान को पार कर गई है और आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है, जिससे शहरों में बाढ़ आ गई है। पिछले २४ घंटे से गांव में बादल फटने जैसी बारिश हो रही है। संगमेश्वर में गडनदी में भी बाढ़ आ गई है और नदी का पानी बाजार में घुस गया है। यातायात बंद होने के कारण तालुका के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही मुंबई, ठाणे, पालघर, सांगली, सोलापुर के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया। भिवंडी में भारी बारिश से शहर की सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं।

अन्य समाचार