हिंदू नववर्ष पर ठाणे में निकाला गया जुलूस
सामना संवाददाता / ठाणे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंदू नववर्ष के अवसर पर गुढीपाडवा के दिन ठाणे शहर में निकले स्वागत जुलूस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन वहीं इस साल मुख्यमंत्री द्वारा चार या पांच कदम चलने के बजाय दगडी शाला से गोखले रोड तक पैदल चलने से स्वागत यात्रा में खलल पड़ने का आरोप आयोजक मंडलों ने लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। बता दें कि श्री कौपिनेश्वर सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा हर साल हिंदू नव वर्ष और गुढीपाडवा के अवसर पर स्वागत यात्रा का आयोजन किया जाता है। यह स्वागत यात्रा श्री कौपिनेश्वर मंदिर से शुरू होती है। गुढीपाडवा के दिन पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार सुबह ७ बजे कौपिनेश्वर मंदिर से पालकी निकाली जाती है और बहुत ही अनुशासित तरीके से यह स्वागत यात्रा पूरे शहर में घूमती है। दगड़ी स्कूल के पास पालकी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने पालकी कंधे पर ली। वे दगडी शाला से गोखले रोड तक पैदल स्वागत जुलूस में शामिल हुए। स्वागत यात्रा में रथ ठाणेकरों के आकर्षण का हिस्सा है। हालांकि, इस वर्ष बाधित हुए इस स्वागत जुलूस में ठाणेकर इस रथ को ठीक से नहीं देख सके। इसके कारण स्वागत यात्रा में इस वर्ष अधिक समय लगा। कुछ भाग लेने वाले संगठनों ने स्वागत यात्रा में भाग लेने के बजाय घर वापस लौटना उचित समझा। इस वर्ष स्वागत यात्रा में हर साल की तरह उत्साह नहीं दिखा।