मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया संकेत... तीन-चार माह में मनपा इलेक्शन

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया संकेत… तीन-चार माह में मनपा इलेक्शन

सामना संवाददाता / मुंबई

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल शिर्डी में संकेत दिया है कि कई सालों से लटका मनपा इलेक्शन अगले तीन से चार महीनों में करा दिए जाएंगे। शिर्डी में आयोजित भाजपा के महा अधिवेशन में बोलते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर मामला हाई कोर्ट में लंबित है, जिस पर सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस पर पैâसला अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ऐसे में अगले तीन-चार महीनों में चुनाव होंगे।
मंत्रालय में स्टेटस बनाने नहीं, लेकर आएं काम
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिन योजनाओं को हमने शुरू किया है, उसे हम नहीं बंद करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि मंत्रालय में केवल स्टेटस बनाने के लिए नहीं, बल्कि काम लेकर आएं। सरकार की योजनाएं आम जनता के जीवन में मौजूद दुखों को दूर करने का साधन है। उसे आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने पर काम करें। उन्होंने फंड का दुरुपयोग करनेवाले पदाधिकारियों की भी खिंचाई की।

अन्य समाचार

एक हैं हम