मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ बनाई रणनीति ...चंपई सोरेन बीजेपी...

सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ बनाई रणनीति …चंपई सोरेन बीजेपी के जाल में फंसने से बचे!

बैठक कर एकजुटता दिखाने की कोशिश
सामना संवाददाता / रांची
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की नाराजगी और दिल्ली दौरे के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने कल रांची में कोल्हान क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायकों के साथ बैठक की। ये सभी कोल्हान क्षेत्र के वही विधायक हैं, जिनके बारे में चर्चा थी कि वो चंपई सोरेन के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दूसरी तरफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दावा किया है कि चंपई सोरेन बीजेपी के जाल में फंसने से बच गए हैं।
गीता-सीता का हश्र सभी ने देखा
इधर, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी की साजिश विफल हो गई है। उन्होंने चंपई सोरेन को सलाह दी कि वो बीजेपी की साजिश और षड्यंत्र में फंसने से बचें। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चंपई सोरेन बीजेपी के जाल में फंसने से बच गए हैं। सभी लोग जानते हैं कि बीजेपी में जानेवाली गीता कोड़ा और सीता सोरेन का क्या हश्र हुआ। झारखंड में पहले से ही एक कहावत है कि भाजपा आएगी, जाल बिछाएगी, फंसना मत।
राजेश ठाकुर ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है, जो लोग टूट की बात कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने अफवाह पैâलाकर गणेशजी को दूध पिलाने का काम किया है। ऐसे समय में जो भी लोग इंडिया अलायंस छोड़ कर जाएंगे, उन्हें जनता सबक सिखाने का काम करेगी।

अन्य समाचार

आया वसंत