मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम ने मुंडे के इस्तीफे से झाड़ा पल्ला... दादा ही लेंगे फैसला!.....

सीएम ने मुंडे के इस्तीफे से झाड़ा पल्ला… दादा ही लेंगे फैसला!.. धनंजय मुंडे पर लगे हैं गंभीर आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई

बीड के सरपंच की हत्या मामले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गेंद उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के पाले में डाल दी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि धनंजय मुंडे इस्तीफे के संबंध में अजीत पवार ही फैसला लेंगे। दिल्ली में पत्रकारों से फडणवीस ने कहा, ‘धनंजय मुंडे मेरे मंत्रिमंडल के सदस्य हैं और हम कभी भी मिल सकते हैं। जहां तक उनके इस्तीफे की मांग का सवाल है, इस पर अजीत पवार पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। अजीत पवार का निर्णय ही आधिकारिक होगा।’ इससे कुछ घंटे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे ने उनसे मुलाकात की थी।
फडणवीस ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, ‘सुबह मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान धनंजय मुंडे और मेरी मुलाकात हुई। वह हमारी सरकार में मंत्री हैं और हमारी मुलाकात के बारे में कुछ भी गुप्त नहीं है। वे मुझसे और मैं उनसे कभी भी मिल सकता हूं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अजीत पवार ने उनके इस्तीफे (की मांग) के बारे में बयान दिया है। अजीत पवार जो भी रुख अपनाएंगे, वह अंतिम होगा।’
बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी हुई है। कराड पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में बढ़ते विवाद के बीच मंगलवार को मुंडे वैâबिनेट बैठक छोड़कर चले गए थे। दादा ने पहले ही साफ कर दिया था कि जब तक जांच में कोई सबूत सामने नहीं आता, तब तक मुंडे को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जाएगा। गुरुवार को बीड के दौरे के दौरान अजीत पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की जबरन वसूली (एक्सटॉर्शन) करने वालों पर मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार

भीड़