मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की पहल पर बन रही है मनपा की...

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की पहल पर बन रही है मनपा की महत्वाकांक्षी परियोजना : खर्च कर रु. एक हजार करोड़, सुंदर बनेगा कोस्टल रोड!

मरीन ड्राइव से सुंदर कोस्टल सी फेस बनाने की योजना

रामदिनेश यादव / मुंबई
मनपा की महत्वपूर्ण परियोजना कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इस परियोजना की साज-सज्जा के लिए भी मनपा अब विशेष प्लान बना रही है। इस परियोजना को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए मनपा ने विशेष बजट का प्रावधान किया है। मनपा अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना की कुल लागत का १० प्रतिशत निधि इसकी साज-सज्जा और इसे आकर्षक बनाने के लिए खर्च की जाएगी। यहां अंदर ग्राउंड पार्किंग, खेल का मैदान, गार्डन, साइकलिंग ट्रैक, लाइब्रेरी, शौचालय, सी-फेस, पादचारी मार्ग आदि बनाया जाएगा। लेकिन इन सभी सुविधाओं को बेहतरीन आकर्षक, टिकाऊ और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड लेवल का बनाने के लिए मनपा लगभग एक हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

मनोरंजन से भरा होगा दो तिहाई रिक्लेमेशन क्षेत्र
बता दें कि इस परियोजना के तहत अरब सागर में भरनी कर १११ हेक्टेयर (२७४ एकड़) भूमि अतिरिक्त तैयार की गई है, जो बगल में महालक्ष्मी रेसकोर्स से काफी बड़ा क्षेत्र है। मनपा अधिकारियों के अनुसार, यहां लगभग ४० हेक्टेयर क्षेत्र में सड़क, इंटीग्रेटेड इंटरचेंज, पुल और रैंप का निर्माण किया जाएगा। बाकी के लगभग ७० हेक्टेयर या शेष दो-तिहाई भूखंड को विभिन्न प्रकार के मनोरंजक क्षेत्रों के लिए निर्धारित किया गया है। इसमें अन्य चीजों के अलावा, बाइक लेन, जॉगिंग ट्रैक, ओपन थिएटर, वॉकवे, जैविक संसाधन को समर्पित एक पार्क और एक तितली उद्यान शामिल है। मनपा के अनुसार, इस योजना में एक सेंट्रलाइज पब्लिक प्लाजा, एक ट्री एवेन्यू और बच्चों के खेलने का क्षेत्र भी शामिल है।

कब पूरी होगी परियोजना
इस परियोजना के तहत निर्माण व साज सज्जा का कार्य २०२५ के अंत तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। जबकि अधिकारियों के अनुसार, इन भूनिर्माण परियोजनाओं को पूरा करने के लिए स्थानीय प्राधिकरण को अतिरिक्त १८ महीने की आवश्यकता होगी। सड़क निर्माण का कार्य मई २०२४ तक समाप्त हो जाएगा। इसके बाद साज सज्जा और सौंदर्यीकरण के लिए नियुक्त कंपनी काम करना शुरू कर देगी और ठेकेदारों को निर्माण कार्य में लगी मशीनों एवं अस्थायी संरचनाओं को हटाना होगा।

प्रियदर्शनी से वर्ली तक समुद्र किनारे ट्रैक
कोस्टल रोड परियोजना के मुख्य इंजीनियर एम स्वामी ने कहा कि डिजाइन की तैयारी, टेंडर फ्लोटिंग और टेंडर अवार्ड के लिए आठ महीने की समय सीमा तय की गई है। यहां निर्माण काम खत्म होते ही कंस्ट्रक्शन के लिए लगी मशीनें हटाई जाएंगी। रिक्त भूखंड पर सौंदर्यीकरण और अन्य सुविधाएं बनाने का काम शुरू होगा। समुद्र किनारे बैठने की जगह के साथ ६० फुट चौड़ा पैदल मार्ग, जैसा कि अभी मरीन ड्राइव में बना है। इसके लिए लगभग ७ किमी सी-फेस मिलेगा। ७० हेक्टर अतिरिक्त जगह भी मिलेगी। यह ट्रैक सुरंग के निकास (प्रियदर्शिनी पार्क के बगल में) से वर्ली सी-लिंक तक होगा। मरीन ड्राइव इसका केवल तिहाई हिस्सा ही है।

मुंबईकरों के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सौगात
मनपा मुंबई की महत्वाकांक्षी कोस्टल रोड परियोजना दिसंबर २०१८ में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शुरू की गई थी। उनकी संकल्पना को अब मनपा साकार करने की तरफ बढ़ रही है। यह १२,७२१ करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से बांद्रा-वर्ली सी लिंक के वर्ली छोर तक कुल १०.५८ किमी लंबी इस परियोजना के तहत २.०७ किमी लंबी सुरंग बनाई जा रही है। इस सड़क परियोजना से करीब ७० प्रतिशत समय की बचत होगी। वहीं र्इंधन और समय की बचत होगी। प्रदूषण में कमी आएगी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के जरिए मुंबईकरों को बेहतर यातायात की सौगात देने की योजना बनाई थी। पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था, यहां नो-टोल रोड योजना होगी। मुंबईकर इसका बिना किसी अड़चन के लाभ ले सकेंगे।

अन्य समाचार

मैं बेटा