सामना संवाददाता / मुंबई
घाटकोपर-पश्चिम के इंदिरा नगर स्थित केवीके घाटकोपर पब्लिक स्कूल और जूनियर कॉलेज में छात्रों को परोसे गए मिड-डे मील में मंगलवार को कॉकरोच मिलने की जानकारी सामने आई है। स्कूल के छात्रों ने तुरंत अपने शिक्षकों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने फिर स्कूल प्रशासन को सूचित किया। नाम न छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका मासिक भोजन गुणवत्ता परीक्षण ‘फ़ूड क्वालिटी टेस्टिंग’ अनिवार्य करता है, लेकिन ये जांच नहीं की गई है। हालांकि, एक अन्य शिक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि केवीके घाटकोपर पब्लिक स्कूल की स्थापना १९६४ में हुई थी और इसका प्रबंधन प्राइवेट एडेड द्वारा किया जाता है।