सामना संवाददाता / नई मुंबई
नई मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के पहले दिन के बाद नई मुंबई मनपा ने स्टेडियम और आस-पास के इलाकों से कुल ५ टन कचरा इकट्ठा किया। इस कचरे में ३ टन गीला कचरा और २ टन सूखा कचरा शामिल था, जिसे कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले लोग छोड़कर गए थे। इस कॉन्सर्ट में ७५,००० से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
हालांकि, एनएमएमसी ने शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक व्यापक अपशिष्ट प्रबंधन योजना लागू की थी और नेरुल में आयोजित इस कॉन्सर्ट को ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ के तौर पर आयोजित किया गया था। एनएमएमसी ने रातभर सफाई अभियान चलाया। १०० से अधिक सफाई कर्मचारियों की टीम ने रातभर काम किया। कचरा उठाने वाले वाहनों को कचरा ले जाने के लिए लगाया गया था और सड़कों के किनारे कूड़ेदानों को पूरे दिन साफ किया गया।
नैटकनेक्ट फाउंडेशन के निदेशक बी एन कुमार खेद व्यक्त करते हुए कहते हैं, ‘हजारों रुपए की टिकट वाली कॉन्सर्ट में आए दर्शकों ने सफाई की परवाह नहीं की। उन्हें अपना कचरा खुद इकट्ठा करना चाहिए था और उसे कूड़ेदानों में फेंकना चाहिए था। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व नगरसेवक काशीनाथ पवार कहते हैं कि इस तरह के कॉन्सर्ट में आने वाली भीड़ को कुलीन, शिक्षित और आधुनिक माना जाता है। उन्होंने कहा कि कचरे के प्रति उनका रवैया भयावह है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, ‘सफाई की परवाह कौन करता है?’