मुख्यपृष्ठनए समाचारबारिश से झीलों में जमा हुआ ४३ फीसदी पानी... ८०.१८ फीसदी पर...

बारिश से झीलों में जमा हुआ ४३ फीसदी पानी… ८०.१८ फीसदी पर पहुंचा तानसा का जल भंडारण

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई में पीने के पानी की आपूर्ति करनेवाली सातों झीलों में संयुक्त जल स्तर अब ४३.४१ प्रतिशत पर पहुंच गया हैं। मनपा के ताजे आंकड़ों के अनुसार रविवार को मुंबई की झीलों में जल भंडार अब ६,१८,७५४ मिलियन लीटर हुआ है। तुलसी जहां दो दिन पहले ही ओवरफ्लो होकर बहने लगी है, वहीं तनासा में भी जल भंडारण ८०.१८ फीसदी तक पहुंच गया है। मनपा प्रशासन के मुताबिक यदि जलाशय क्षेत्रों में ऐसे ही बारिश होती रही तो मुंबई पर छाए पेयजल संकट का खतरा टल जाएगा। ज्ञात हो कि मुंबई शहर में मोडक सागर, तानसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, तुलसी, विहार और भातसा जलाशयों से रोजाना ३,८५० एमएलडी जलापूर्ति होती है। फिलहाल, पिछले कुछ वर्षों से जून के अंत तक मानसून सक्रिय हो रहा है इसलिए जलाशयों में जल स्तर नीचे तक पहुंच रहा है। इस साल भी ऐसी स्थिति पैदा होने से मनपा ने मुंबई में १० फीसदी पानी की कटौती लागू की है। आंकड़ों के अनुसार, तानसा में जल स्तर ८०.१८ प्रतिशत है, जबकि मोडक सागर में ६०.४५ प्रतिशत जल भंडार उपलब्ध है। इसी तरह मध्य वैतरणा में ३९.२२ प्रतिशत, अपर वैतरणा में १०.५० प्रतिशत, भातसा में ४२.७३ प्रतिशत, विहार में ७१.५३ प्रतिशत और तुलसी में १०० प्रतिशत जल भंडारण हो चुका है। तुलसी झील दो दिन पहले ही ओवरफ्लो हो गई।

अन्य समाचार