मुख्यपृष्ठनए समाचारजिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, अनुपस्थित तीन डॉक्टरों को नोटिस

जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, अनुपस्थित तीन डॉक्टरों को नोटिस

दीपक तिवारी

विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल के ओपीडी सहित अन्य कक्षों, विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में गंदगी देख नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने सुधार लाने के निर्देश दिए, वहीं अनुपस्थित तीन डॉक्टरों को शोकाज नोटिस जारी किए हैं।

इस दौरान उन्होंने उपचार कराने पहुंचे मरीजों व उनके परिजनों से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में कहीं कोई दिक्कत, परेशानी के बारे में बात की। अनुपस्थित पाए गए तीन चिकित्सकों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है। जिन चिकित्सकों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है उनमें डाॅ शरद कुशवाह, डाॅ धर्मेन्द्र रघुंवशी और डाॅ अरूण अग्रवाल शामिल हैं है।

कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल में मरीजों के पंजीयन हेतु पर्चे बनाए जाने की क्रियान्वित प्रक्रिया का पंजीयन केंद्र में पहुंचकर अवलोकन किया। यहां उपस्थित स्टाफ से संवाद कर पंजीयन प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने मरीजों को प्रदाय की जा रही दवा वितरण हेतु स्थापित औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित स्टाफ से संवाद कर यहां सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं तथा एक्सपायरी डेट की दवाएं तो नहीं है कि जानकारी लेते हुए एक्सपायरी डेट की दवाईयां रखने के लिए अलग से व्यवस्था है या नहीं का कक्ष में पहुंचकर अवलोकन किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने दवा वितरण कक्ष में स्वयं दवाइयों के बॉक्स को खोलकर एक्सपायरी डेट की जांच भी की। उन्होंने मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं अविलंब प्राप्त हो के संबंध में अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में स्वास्थ्य उपचार के लिए यहां वहां भटकना ना पड़े, उन्हें कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसका विशेष कर ध्यान रखें।

दरअसल कलेक्टर श्री सिंह अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के बाद एसएनसीयू वार्ड में पहुंचे थे जहां महिलाएं अपने नवजात शिशुओं को एक बजे तक आरओपी (नेत्र रेटिना) लेकर जांच कराने के इंतजार में बैठी हुई थीं जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मौके पर ही इस संबंध में पूछताछ करते हुए इस व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ योगेश तिवारी, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ आरएल सिंह समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

अन्य समाचार