सामना संवाददाता / विदिशा
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी रोहित काशवानी ने मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए बेतवा नदी के घाटों का रविवार को निरीक्षण किया। पर्व पर स्नान करने आने वालों नागरिकों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए अधिकारियों ने दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस अधीक्षक काशवानी ने घाटों पर सुरक्षा के प्रबंधों के संबंध में पूछताछ की और किसी भी प्रकार की अनहोनी, दुर्घटना घटित ना हो इसके लिए चौकस, सतर्क हो कर सुरक्षा प्रबंधों का क्रियान्वयन आमजनों के हितार्थ को ध्यान गत रखते हुए करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डॉ. अमित सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।