मुख्यपृष्ठनए समाचारकलेक्टर का मंत्र: जमीनी स्तर पर एक्टिव रहे शासन का तंत्र

कलेक्टर का मंत्र: जमीनी स्तर पर एक्टिव रहे शासन का तंत्र

दीपक तिवारी

विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री की मंशा पूरे प्रदेश में सुशासन को लेकर है, किसी भी वंचित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं का लाभ लेने में कठिनाई न हो उसी दिशा में विदिशा जिला कार्य कर रहा है। यह बात उन्होंने ‘दोपहर का सामना’ से बातचीत के दौरान कही।

विदिशा जिले में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह को पदस्थ हुए लगभग चार माह ही हुए हैं, इस दौरान उनके द्वारा किए कार्यों की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। चरनोई की भूमि से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने से लेकर आमजन की शिकायतों के तत्काल समाधान को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव भी विदिशा कलेक्टर की प्रशंसा कर चुके हैं। दोपहर का सामना से बातचीत करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप सुशासन की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। वे जिला स्तर पर लगातार माॅनीटरिंग के साथ फील्ड में जाकर शासकीय योजनाओं की स्थिति देखते हैं, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। तहसील स्तर पर प्रशासन तंत्र अपना काम करता रहे, इसका जायजा भी उनके द्वारा लिया जा रहा है। जिला प्रशासन का मुख्य काम जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं को पहुंचना है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आप सबको पता है कि विदिशा जिले में चरनोई भूमि से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाकर जमीन गौशालाओं को दी है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान देकर बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट सुधारने का प्रयास किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पतालों की व्यवस्थाओं को ठीक किया जा रहा है, जिससे मरीजों को दिक्कत ना हो। अस्पतालों की साफ-सफाई से लेकर डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है।

गांव की कनेक्टिविटी को सुधारा जा रहा है। सड़कों और पुल-पुलियाओं का निर्माण हो रहा है। बैठकों में विभाग को निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं चिंहित लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलता रहे, इसके लिए जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर लगाए जा रहे हैं। यदि शहरों की बात करें तो शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था पर काम किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य काम जमीनी स्तर पर शासन की सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। शासन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए लगातार मॉनिटरिंग और निरीक्षण का काम विदिशा जिले में जारी रहेगा। जिससे विदिशा जिला मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार सुशासन की दिशा में अच्छा काम कर सके।

अन्य समाचार