मुख्यपृष्ठसमाचारकलेक्टर का अल्टीमेटम- दो महीने में काम पूरा न करने पर होगी...

कलेक्टर का अल्टीमेटम- दो महीने में काम पूरा न करने पर होगी कार्रवाई

दीपक तिवारी/विदिशा

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने आज विदिशा जिले में क्रियान्वित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में की। इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के कार्यपालन यंत्री संतोष साल्वे, मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित भोपाल के अधिकारियों सहित कार्यों को पूर्ण करने हेतु नियुक्त ठेकेदार एवं अन्य मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने नल से घर तक जल पहुंचने के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि यह मौसम कार्यों को पूर्ण करने के लिए अनुकूल है। संपूर्ण कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए समय सीमा में पूरे कराए जाएं। उन्होंने योजनाओं को पूर्ण करने के माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया है कि लक्ष्यों की पूर्ति में यदि ठेकेदारों के द्वारा आना-कानी की जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रों का सतत भ्रमण कर समूह जलप्रदाय योजनाओं की अघतन स्थिति पर सतत नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि प्रगति रथ समूह जलप्रदाय योजना के रिवाइज होने के बाद दो माह के भीतर में संपूर्ण कार्य पूर्ण कराए जाएं यदि समय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं कराए जाते हैं तो संबंधितों के खिलाफ आर्थिक दंडात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करें के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए गए हैं। बैठक में बताया कि विदिशा जिले में समूह जलप्रदाय योजना 6 क्रियान्वित की जा रही हैं। जिसमें स्वीकृत ग्रामों की संख्या 1547 है सभी 6 समूह नल जल योजना के कार्य प्रगति रथ हैं । इन नल जल योजना से 78504 घरेलू कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है । इन कनेक्शनों से लाभान्वित होने वाली जनसंख्या 13 लाख 37 हजार 441 है। अब तक 14616 कनेक्शन कार्य पूर्ण किए जा चुका है। जल प्रदाय योजनाओं की अघतन स्थिति से अवगत कराया गया तदनुसार सगड़-हिनोतिया माली समूह जलप्रदाय योजना में सम्मलित ग्राम – 109 है। इन की भौतिक प्रगति 95.80ः, वेरियेशन कार्य प्रगतिरत है। आंशिक संचालन-संधारण अंतर्गत 91 ग्रामों में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जा रहा है।

अन्य समाचार