मुख्यपृष्ठग्लैमरचढ़ा इश्क का रंग

चढ़ा इश्क का रंग

इन दिनों तमन्ना भाटिया पर इश्क का रंग चढ़ा हुआ है। हाल ही में उन्होंने खुद विजय वर्मा संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है, जिसके बाद पहली बार एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया। इस दौरान तमन्ना बैकलेस ड्रेस पहने दिखाई दीं। तमन्ना के इस लुक पर जहां कई पैंâस फिदा हुए, वहीं कइयों ने उन्हें ट्रोल भी किया। दरअसल, एक इवेंट में एक्ट्रेस ने ट्रांसपरेंट ड्रेस पहनी हुई थी। तमन्ना की ड्रेस को देखने बाद लोग उन्हें देखते ही रह गए। इस दौरान एक्ट्रेस की मुस्कुराहट ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। तमन्ना के चेहरे पर इश्क का रंग साफ झलक रहा था। हालांकि, तमन्ना ने साफतौर पर न सही लेकिन इशारों-इशारों में अपने प्यार का इजहार कर ही दिया है।

अन्य समाचार

बोले तारे