सामना संवाददाता / नई मुंबई
१० दिवसीय मुंबई कौथिग-२०२५ का रंगारंग आगाज हो चुका है। विगत ३१ जनवरी, २०२५ को झांसी की रानी मैदान, सानपाड़ा, नई मुंबई में शुरुआत हुई। हमारे प्रहरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौथिग मुंबई-२०२५ में उत्तराखंड के लोक कलाकारों की विशेष भागीदारी रही है। कौथिग के मुख्य संयोजक केशरसिंह बिष्ट ने बताया है कि कौथिग का शानदार आगाज शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडियों का यह उत्सव हर साल होता है। इस अवसर पर कौथिग अपने १६वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
बिष्ट ने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना शुभकामना संदेश भेजकर सभी प्रवासियों को उत्साहित किया है। कौथिग उत्सव के लिए भेजे गए संदेश में मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि हमारे प्रहरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौथिग मुंबई-२०२५ के इस शानदार आयोजन में मैं, आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और आयोजकों को इस कौथिग के सफल संचालन हेतु बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पूर्व नियोजित महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों के चलते आपके बीच व्यक्तिगत रूप से आना मेरे लिए संभव नहीं हो पा रहा है, इस कारण मैं इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूं। राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखते हुए उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाने के साथ ही इस कौथिग ने प्रवासी उत्तराखंडियों और व्यवसायियों के बीच सहकार्य और सहयोग के नए रास्ते खोलने के जो प्रयास किए हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रत्येक क्षेत्र, विशेष रूप से उत्तराखंड को सशक्त बनाने के प्रयासों से यह आयोजन और भी महत्वपूर्ण बनता है। यह उत्सव न केवल सांस्कृतिक समागम का प्रतीक है, बल्कि कौशल विकास, सशक्तीकरण और सामाजिक उत्थान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुंबई के विविधतापूर्ण और गतिशील परिवेश में १० दिनों तक चलने वाला यह कौथिग हमारे उत्तराखंडी सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और अपनी जड़ों से जुड़ा रहने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि बाबा केदार और भगवान बद्रीविशाल जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे और यह कौथिग यूं ही हमारे सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा बना रहे।
बिष्ट ने कहा कि मुंबई कौथिग २०२५ में वृहद स्तर पर स्थानीय उत्पाद एवं उद्यमियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की सहभागिता हो रही है। कौथिग में उत्तराखंड राज्य के जाने माने कलाकारों एवं मुंबई फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रवासी उत्तराखंडी कलाकारों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।
बिष्ट ने सभी प्रवासी उत्तराखंडवासियों की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में प्रवासी अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को तत्पर हैं।
कौथिग हमारे उत्तराखंडीr सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और अपनी जड़ों से जुड़ा रहने का सराहनीय प्रयास है। पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री