ठाणे। सकल हिंदू समाज द्वारा दिवा में आयोजित भव्य कजरी महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। दिवा-पूर्व आगासन रोड स्थित अवधूत हाॅल में आयोजित इस कजरी महोत्सव में प्रसिद्ध लोकगीत गायक सुरेश शुक्ला तथा लोकगायिका ममता उपाध्याय ने अपनी अपनी गायकी से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ठाणे जिला, धर्म जागरण सह सयोजक अमरजीत यादव, बजरंग दल संयोजक ठाणे जिला विनोद भगत, वरिष्ठ स्वयं सेवक दिवा उपनगर बालकृष्णा बालू मलेकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र उत्तर भारतीय महासंघटन के अध्यक्ष सुशील पांडेय, राम सजीवन दुबे, सचिन विश्वकर्मा, महेश मिश्रा, बजरंग बली शर्मा, ध्रुव कुमार तिवारी, राकेश तिवारी, समशेर यादव, नरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश मिश्रा, अनिल उपाध्याय, दिवाकर पांडेय, अजय शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन अनिल सिंह, रवि तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, पंकज सिंह, अजय सिंह तथा अवध राजभर आदि ने किया था। इस कार्यक्रम के संयोजक मुंब्रा नगर कार्यवाह अमित आयरे थे।