इन दिनों बॉलीवुड की गंगूबाई यानी आलिया भट्ट अपने ही एक कमेंट को लेकर झूठी साबित हुई हैं और यही वजह है कि वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में आलिया की सास नीतू कपूर ने बताया था कि ‘आलिया और रणबीर डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे।’ एक्ट्रेस ने बताया कि ‘रणबीर-आलिया ने अपनी शादी साउथ अप्रâीका में करने की प्लानिंग की थी। लेकिन अंतत: उन्होंने शादी अपने घर पर की।’ नीतू कपूर ने आगे ये भी बताया कि ‘दो साल से हम रणबीर-आलिया की शादी की प्लानिंग कर रहे थे कि हम यहां जाएंगे और हम वहां की तस्वीरें भी देख रहे थे। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हम पूरी तरह से पागल हो रहे थे। लेकिन जो भी था सबसे बेस्ट था।’ हालांकि, नीतू कपूर के इस स्टेटमेंट के वायरल होने के बाद आलिया को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस ने डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर ये कहा था कि ‘उन्हें दिखावा पसंद नहीं है। ये सब उनके लिए काफी हेक्टिक हो जाता है।’ यही नहीं, आलिया ने शादी के दौरान ट्रैवलिंग के विचार को भी काफी तनावपूर्ण बताया था।