मुख्यपृष्ठग्लैमरकास्टिंग काउच पर आ जाओ

कास्टिंग काउच पर आ जाओ

लगता है फिल्म इंडस्ट्री और कास्टिंग काउच एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं। एक अंतराल के बाद कोई न कोई अभिनेत्री अपने साथ हुए वाकये को सार्वजनिक करती रहती है। अब बारी सई ताम्हणकर की है। हिंदी और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने बताया है कि वे भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। उस वक्त सई काम की तलाश में थीं। तभी एक अनजान आदमी ने उन्हें कॉल किया और कहा मेरे पास एक फिल्म है लेकिन आपको निर्देशक और निर्माता के साथ सोना होगा। आमतौर पर, आपको हीरो के साथ भी सोना पड़ता है, लेकिन चूंकि वह आप ही हैं, इसलिए मैं निर्माता और निर्देशक कह रहा हूं।’ इस पर सई ने तुरंत कड़क जवाब दिया और बोलीं, ‘आप अपनी मां को क्यों नहीं भेजते?’ अब जाहिर सी बात है कि उस व्यक्ति की दोबारा हिम्मत नहीं हुई साई को फोन करने की।

अन्य समाचार