बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन स्विटजरलैंड और पेरिस में लग्जरी वेकेशन बिताने के बाद एक बार फिर अपने बेस पर लौट आई हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने फैंस को सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया है। सुष्मिता ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनकी सेहत एकदम ठीक है…वह अच्छा खा रही हैं। बता दें कि सुष्मिता को हार्ट अटैक के बाद एक बार फिर से जोश के साथ कमबैक करता देख उनके पैंâस काफी खुश हैं और एक्ट्रेस की अपकमिंग क्राइम ड्रामा सीरीज `आर्या ३’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लाइव सेशन के दौरान एक्ट्रेस से पैंâस ने सेहत के साथ-साथ `आर्या ३’ को लेकर भी सवाल किए, जिसपर ज्यादा डिटेल्स का खुलासा न करते हुए सुष्मिता ने कहा- फिलहाल वह `आर्या ३’ का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है इस बार यह बहुत प्यारा होना वाला है। वैसे यह बात तो पक्की है कि एक्ट्रेस का पूरे जोश के साथ धांसू कमबैक होगा…!