मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिउदयन 'शालिनी' फेलोशिप का सराहनीय योगदान

उदयन ‘शालिनी’ फेलोशिप का सराहनीय योगदान

-कमजोर पृष्ठभूमि की लड़कियों को शैक्षणिक और सशक्तिकरण करने की पहल

सामना संवाददाता / भायंदर

पश्चिम मुंबई चैप्टर, अंधेरी से लेकर विरार तक ५० योग्य लड़कियों के छठे बैच का फेलोशिप कार्यक्रम में स्वागत किया गया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि की लड़कियों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
बता दें कि १६ सितंबर को प्रतिष्ठित जायका ऑर्किड बैंक्वेट हॉल भायंदर-पश्चिम में आयोजित एक दिल छू लेने वाले कार्यक्रम में उदयन शालिनी फेलोशिप के पश्चिम मुंबई चैप्टर ने अपने छठे बैच के लिए प्रेरणा समारोह मनाया।
यूएसएफ की कार्यकारी निदेशक अंजलि हेगड़े की गरिमामय उपस्थिति में इस पहल में ५० होनहार और योग्य ‘शालिनी’ शामिल हुईं। समारोह में वीआईपी इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक नीतू काशीरामका की गरिमामयी उपस्थिति रही, जो इस अवसर की मुख्य अतिथि थीं। सम्मान में वृद्धि करते हुए ए.एस. मोलूभॉय प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गजालाह मोलूभॉय ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। चैप्टर संयोजक अनीता अमरनाथ, सह-संयोजक पूजा धारेवा और उनकी समर्पित टीम के सक्षम मार्गदर्शन में शामिल नये बैच के ६ सदस्यों को फेलोशिप प्रदान की गई। यह महत्वपूर्ण क्षण सम्मानित अतिथियों और प्रतिभाशाली लड़कियों के गौरवान्वित माता-पिता की निगाहों के सामने हुआ। इसमें मेहमानों की प्रेरणादायक स्वीकारोक्ति और उन सभी स्वयंसेवकों के लिए हार्दिक सराहना भी शामिल है, जो इस नेक काम में पूरी लगन से जुड़े हुए हैं।
उदयन केयर का उदयन शालिनी फेलोशिप कार्यक्रम एक अद्वितीय शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तित्व के लिए है, जो कमजोर सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की योग्य और प्रतिभाशाली लड़कियों के लिए विकास का लक्ष्य तथा उन्हें सशक्त और प्रतिष्ठित महिलाओं या “शालिनी” में बदलना है। प्रत्येक फेलो हाई स्कूल से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक कार्यक्रम में रहती हैं, जो औसतन ५-६ साल की अवधि है। इसकी विशिष्टता इस तथ्य में निहित है कि यह समर्थन देकर एक सामान्य छात्रवृत्ति कार्यक्रम से आगे निकल जाता है, जिसमें उच्च शिक्षा, नियमित सलाह और नेतृत्व विकास प्रदान करना तथा भावना पैदा कर चयनित प्रतिभावान बालिकाओं को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है।
जैसा कि उदयन शालिनी फेलोशिप प्रतिभाशाली लड़कियों के अपने छठे बैच का गर्मजोशी से स्वागत करता है। यह स्पष्ट है कि उनका समर्पण और प्रतिबद्धता उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। कई और युवा लड़कियां निश्चित रूप से अपनी शिक्षा और सशक्तिकरण के परिणामस्वरूप अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगी। उदयन शालिनी फेलोशिप आशा की किरण बनी हुई है, जो कमजोर परिस्थितियों में लड़कियों के लिए शिक्षा, सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।

अन्य समाचार