मुख्यपृष्ठनए समाचारपत्रकार कक्ष का समय निर्धारित कर आयुक्त महोदया ने खड़ा किया विवाद

पत्रकार कक्ष का समय निर्धारित कर आयुक्त महोदया ने खड़ा किया विवाद

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण-डोंबिवली मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे और अब आयुक्त डॉ. इंदुरानी जाखड़ के निर्देश पर पत्रकार कक्ष का समय निर्धारित किए जाने से पत्रकारों में आक्रोश फैल गया है। पत्रकारों का कहना है कि अपनी अनगिनत खामियों को छिपाने और आलोचना से बचने के लिए मनपा अब पत्रकारों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।
मनपा ने 2020 के एक आदेश का हवाला देते हुए पत्रकार कक्ष का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक सीमित कर दिया है। इसके बाद कक्ष में रुकने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी। पत्रकारों ने इस निर्णय को हुकूमशाही करार देते हुए इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। उनका कहना है कि प्रशासन अपनी सैकड़ों खामियों को छिपाने के बजाय पत्रकारों को निशाना बना रहा है।
मनपा की खामियां और पत्रकारों की चेतावनी
पत्रकारों ने मनपा को उसकी व्यवस्थागत खामियां गिनाते हुए सवाल उठाया है कि जब अधिकारियों के वातानुकूलित कक्ष, अनधिकृत सुविधाएं और सैकड़ों अनियमितताएं नजरअंदाज की जा सकती हैं, तो पत्रकारों के देर तक रुकने पर रोक क्यों लगाई जा रही है? पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया गया, तो वे मनपा प्रशासन की हर खामी को उजागर करेंगे।
इतिहास गवाह है कि एक बार महिला महापौर ने भी पत्रकार कक्ष को बंद करने की कोशिश की थीं, लेकिन बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी। पत्रकारों ने साफ कर दिया है कि अगर इस तरह की तानाशाही जारी रही, तो वे भी अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

अन्य समाचार