सामना संवाददाता / उल्हासनगर
उल्हासनगर में अधिक से अधिक लोग प्रशासकीय सेवा में आगे निकलें। इस ध्येय से आयुक्त अजीज शेख ने उल्हासनगर के भावी विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय स्पर्धा परीक्षा करियर मार्गदर्शन शिविर का अयोजन उल्हासनगर के शहीद जनरल अरुण कुमार वैद्य हाल (टाऊन हॉल) में किया गया, जिसमें १०वीं, १२वीं व गेजुएट के २५० विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उल्हासनगर से आईएएस, आईपीएस व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक लोग चुने जाएं उसके लिए विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधा देने का आश्वासन आयुक्त अजीज शेख ने अपने विचार में व्यक्त किया। स्पर्धा परीक्षा में उल्हासनगर से पास हुए लोगों का सत्कार आयुक्त अजीज शेख ने किया। द यूनिक अकेडमी कल्याण विभाग के गणेश शेट्टी, माधवी तटकरे, रूपेश तेलंग, अजय धनगर, राहुल पाटील, सागर माने, सचिन रोकड़े, सत्यजीत चव्हाण (नायब तहसीलदार) ने उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जमीर लेंगरेकर, अशोक नाईकवाडे, डॉ. सुभाष जाधव, शरद देशमुख, किरण भिल्लारे, नीलम कदम, जैसे मनपा व शिक्षण विभाग के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति रही।