मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई के विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर करो पूरा! ...वर्षा गायकवाड...

मुंबई के विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर करो पूरा! …वर्षा गायकवाड की मांग

 वाकोला नाला ब्रिज परियोजना में तेजी लाने की मांग
अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र और धारावी में विकास कार्यों को लेकर वर्षा गायकवाड़ ने एमएमआरडीए के साथ महत्त्वपूर्ण चर्चा की है। इस दौरान एमएमआरडीए आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। वाकोला नाला ब्रिज के विस्तार परियोजना, रक्षा भूमि के अधिग्रहण में हो रही देरी के कारण रुकी हुई है। जो सांताक्रूज़-चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) परियोजना का हिस्सा है। जिससे ब्रिज का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। इसके अलावा हाल ही में सायन ब्रिज की मरम्मत के चलते एससीएलआर पर यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार से मांग की गई है कि भूमि अधिग्रहण का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाए और ब्रिज का निर्माण समयबद्ध तरीके से शुरू किया जाए। इसके अलावा, एससीएलआर से हंस भगड़ा मार्ग तक की सड़क के हिस्से की स्थिति भी बेहद खराब है, जिसे तुरंत दुरुस्त करने की आवश्यकता है। खराब सड़क के लिए जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उस पर भारी जुर्माना लगाने की मांग भी की गई है। बैठक में मुंबई हवाई अड्डे के विस्तार कार्य से प्रभावित झुग्गीवासियों के पुनर्वास में हो रही देरी पर भी चर्चा की गई। प्रभावित परिवारों को तुरंत परियोजना प्रभावित लोगों (पीएपी) के लिए आवंटित मकान दिए जाने की मांग उठाई गई। मीठी नदी चौड़ीकरण परियोजना से प्रभावित परिवारों का भी जल्द से जल्द पुनर्वसन किया जाना चाहिए। इसके अलावा, बांद्रा (पश्चिम) में मेट्रो परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वसन और सीएसटी-कुर्ला के बीच ५वीं और छठीं रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना (एमयूटीपी-२बी) के तहत धारावी में प्रभावित परिवारों को धारावी में ही पुनर्वासित करने की मांग की गई है।

अन्य समाचार