मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशिक्षणाधिकारी की उपस्थिति में सेवासंपूर्ति समारोह संपन्न

शिक्षणाधिकारी की उपस्थिति में सेवासंपूर्ति समारोह संपन्न

मुंबई: महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भायखला (पूर्व), जिजामाता उद्यान,
महापौर निवास के पास आण्णा भाऊ साठे सभागृह में न्यू सायन म.न.पा.माध्यमिक स्कूल के मुख्याध्यापक विलास घेरडे एवं पूर्व भायखला महापालिका माध्यमिक स्कूल की सहायक शिक्षिका प्रेमा किसन महाडिक का सेवा संपूर्ति समारोह संपन्न हुआ।प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक कपिल पाटील तथा विशेष अतिथियों के रूप में अशोक बेलसरे ,सुभाष किसन मोरे, शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल,राजु अमीर तडवी उपस्थित थे।सभी ने सत्कारमूर्ति का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं भेंट वस्तु देकर सत्कार किया।
सूत्र संचालन साहित्यकार मुख्याध्यापक मारुति शेरकर एवं प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटील ने किया। आभार प्रदर्शन समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने किया।

अन्य समाचार