मुख्यपृष्ठनए समाचारकुशनगरी में ब्राह्मण उम्मीदवार तय कर कांग्रेस-आप ने चौंकाया

कुशनगरी में ब्राह्मण उम्मीदवार तय कर कांग्रेस-आप ने चौंकाया

•भाजपा-सपा कर रहे ‘वेट एंड वॉच’
■पालिकाध्यक्ष चुनाव
विक्रम सिंह, सुल्तानपुर। अयोध्या के पड़ोस में स्थित भगवान श्रीराम के पुत्र महाराज कुश की नगरी सुल्तानपुर में पालिका चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। तकरीबन १,३४,००० आबादी वाले शहर में २५ वार्डों के लगभग ९५,००० मतदाता इस बार ११ मई को पालिकाध्यक्ष पद के लिए वोट डालेंगे। यूं तो अवध क्षेत्र की सियासत सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के इर्दगिर्द ही घूमती रहती है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पालिकाध्यक्ष पद के लिए ‘ब्राह्मण’ प्रत्याशी को अपना खेवनहार चुनकर भाजपा व सपा को सकते में ला दिया है। वहीं ये इन दोनों प्रमुख दलों ने अभी उम्मीदवार न उतार ‘वेट एंड वाच’ की स्थिति में हैं।

करीब पौने दो सौ साल पुराने सुल्तानपुर शहर में निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। १७ अप्रैल से २५ वार्डों के सभासद व नगर पालिकाध्यक्ष पदों के लिये नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ११ मई को वोट पड़ेंगे और १३ को वोटों की गिनती होगी। फिलहाल शासन-प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है। मौजूदा समय में १५ वर्षों से लगातार पालिकाध्यक्ष के पद पर भाजपा का कब्जा है। इस बार विपक्षी आप व कांग्रेस ने भाजपा को शिकस्त देने के लिए नई रणनीति अख्तियार करते हुए ब्राह्मण उम्मीदवार उतार कर चौंका दिया है। आम आदमी पार्टी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में परियोजना अधिकारी की कुर्सी छोड़ राजनेता बने डॉ संदीप शुक्ला पर विश्वास जताया है। कांग्रेस ने भी युवा चेहरे को अहमियत दी है और यूथ कांग्रेस में जिलाध्यक्ष रह चुके वरुण मिश्र को अपना प्रत्याशी घोषित करके मैदान में उतार दिया है। दोनों ही दलों की रणनीति है भाजपा के वोटबैंक में ‘सेंधमारी’ की। उधर सपा अभी खामोश है। उसे उम्मीदवार के तौर पर इस सौम्य मुस्लिम चेहरे की तलाश है। भाजपा में टिकटार्थियों की लंबी फेहरिश्त है। फिलहाल वो इसबार भी परंपरागत रूप से वैश्य समुदाय में ही अपना उम्मीदवार तय करने की कवायद में लगी है।

अन्य समाचार