मुख्यपृष्ठसमाचारकांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : कालनेमि की तरह है...

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : कालनेमि की तरह है भाजपाइयों का चरित्र!

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

यूपी के सुलतानपुर जिले में राहुल गांधी की संसद से बर्खास्तगी पर बगैर अनुमति मशाल जुलूस निकाल रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज से सियासत गर्म है। इसी सिलसिले में राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता पूर्व एमएलसी दीपक सिंह जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों का चरित्र कालनेमि की तरह है। देश में लोकतंत्र का आपातकाल चल रहा है। हमारा संघर्ष तब तक चलता रहेगा, जब तक अडानी पर कार्रवाई नहीं हो जाती। अमेठी की पूर्व रियासत शाहगढ़ के वारिस पूर्व एमएलसी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में पीएम को घेरते हुए कहा कि सत्तासीन दल और नेताओं के इशारे पर कांग्रेसियों पर पुलिसिया अत्याचार हो रहा है, जिसका हिसाब किया जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि मेहुल चोकसी पीएम की मीटिंग में कितना स्नेह रखते हैं? यह रिश्ता क्या कहलाता है? पीएम मोदी के विदेश में दिए गए बयान पर शर्म आती है। सेल कंपनियों के द्वारा किसका पैसा लगाया गया। ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी जैसे भगोड़ों से पीएम का क्या रिश्ता है? अडानी पर सवाल करने वालों के खिलाफ जवाब देने की बजाय केंद्र सरकार कार्रवाई शुरू कर देती है।

अन्य समाचार