मुख्यपृष्ठनए समाचारकेंद्र के फैसले पर भड़की कांग्रेस : `नौकरशाही अब निक्कर में आ...

केंद्र के फैसले पर भड़की कांग्रेस : `नौकरशाही अब निक्कर में आ सकती है’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसकी गतिविधियों से जुड़ने पर दशकों पुराना प्रतिबंध हटा दिया है। इस बारे में जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। एक पोस्ट में, रमेश ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा ९ जुलाई को जारी कथित आदेश की कॉपी शेयर की। रमेश ने तंज कसते हुए कहा, `अब तो नौकरशाही भी निक्कर पहनकर आ सकती है’, निक्कर से रमेश का निशाना आरएसएस की खाकी शॉर्ट्स वाली वर्दी से था, जिसे २०१६ में भूरे रंग की पैंट से बदल दिया गया था।’

अन्य समाचार