– भारत जी-7 का नहीं है सदस्य देश?
रमेश ठाकुर/ नई दिल्ली
इटली में पिछले सप्ताह आयोजित हुए जी-7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की आपत्ति है कि जब भारत जी-सेवन देशों का सदस्य नहीं है और कोई बुलावा भी अधिकृत रूप से नहीं आया था तो प्रधानमंत्री इटली क्यों गए? कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा इटली में राष्ट्राध्यक्षों के मध्य कोई बड़ी मीटिंग भी नहीं थी और कोई बड़ी संधि या सौदा भी नहीं होना था? फिर नरेंद्र मोदी वहां क्यों पहुंचे? उन्होंने कहा इटली में प्रधानमंत्री ने वहां कोई वक्तव्य या भाषण भी नहीं दिया था। इसके अलावा कांग्रेस ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध विराम के लिए गठित ‘इंटरनेशनल डिक्लेयरेशन समिति’ से भारत को अलग करने के फैसले पर भी प्रधानमंत्री पर हमला किया है। प्रधानमंत्री के इटली यात्रा को लेकर अन्य विपक्षी दलों ने भी विरोध जताया है। उनका कहना है कि क्या मोदी विदेशी नेता के गले लगने और उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाने के लिए इटली गए थे? फिलहाल कांग्रेस ने मोदी की इटली यात्रा को खण्डित जनादेश से देश का ध्यान भटकाने से जोड़ा है? कांग्रेस के मुताबिक मोदी अपनी करारी हार को विदेशी यात्राओं के जरिए कम करना चाहते हैं।
– मोदी-मेलोडी दोस्ती पर भी कसे जा रहे हैं तंज?
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोडी की दोस्ती और उनके साथ फोटो-वीडियो को लेकर भी लोग तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं।विरोधी नेता भी खूब चटकारे ले रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी 74 वर्ष के बुजुर्ग विवाहित पुरुष हैं उनकी उम्र से 27 साल छोटी हैं मेलोनी? वह उनकी बेटी की उम्र जैसी हैं। इससे मोदीजी की पत्नी के आत्मसम्मान में भी ठेस पहुंचती है।