उमेश गुप्ता / वाराणसी
शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के कुशासन के खिलाफ जनता के सवालों का जवाब और भाजपा सरकार के कामों का हिसाब लेने के लिए आगामी 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आहुत है, जिसमें वाराणसी जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी मजबूती से अपनी भागीदारी दर्ज कराएगी व भाजपा के कुशासन के खिलाफ अपने आवाज को बुलंद करेगी। इसी विषय पर आज शनिवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी द्वारा पार्टी कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी गई।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव/सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में चल रही लोकतंत्र व संविधान बचाने की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने हेतु व मोदी–योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अराजकता, नफरत, गुंडाराज के खिलाफ राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश राजेश तिवारी के अगुवाई में वाराणसी जनपद से जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा, फ्रंटल संगठनों द्वारा, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों द्वारा बड़ी संख्या में लखनऊ विधानसभा घेराव में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएंगे।
इन द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। आज आम जनमानस की हर समस्या का केवल एक जवाब है योगी सरकार के पास हिंदू मुसलमान। आए दिन कोई न कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है, ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके। मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है, सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और मजबूर करेंगे सरकार को जनता की आवाज सुनने के लिए। हम 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और इस सोती सरकार से जवाब मांगेंगे।