नतीजे

नतीजे
आने लगे हैं
लोग
बुदबुदाने लगे हैं।
जो किए हैं ।
फल पाने लगे हैं ।
अब तो
कुछ लोग
कड़ुवाहट
गाने लगे हैं ।
पछताने लगे हैं ।
मगर वे
जो अंधे हैं
सकपकाने लगे हैं।
बाकी लोग
घर जाने लगे हैं।
जो लौट रहे हैं
वे
खुद को
रास्ता दिखाने लगे हैं।
मौसम देखकर
बतियाने लगे हैं ।
और हम
बोलने से पहले
हकलाने लगे हैं ।
धीरे-धीरे
खुद को
सुलगाने लगे हैं।
थोड़ा लजाने लगे हैं।
गीत गाने लगे हैं
गुनगुनाने लगे हैं।।

अन्वेषी

अन्य समाचार